
Headache Symptoms: सिर दर्द होना बहुत ही आम समस्या है जो लगभग सभी लोगों को जरूरी हुआ होगा। सिर दर्द के लिए ज्यादातर लोग डाक्टर के पास जाने के बजाय खुद ही उसका इलाज ढूंढ लेते हैं। और यह सोचकर टाल देते हैं कि कुछ देर में ठीक हो ही जाएगा।
अगर आप भी सिरदर्द को नजर अंदाज कर रहे हैं और बिना किसी Counselling के दवा खा रहे हैं तो हो जाइए सावधान। क्योंकि सिरदर्द कई तरह का होता है जो शरीर में होने वाली गंभीर बिमारियों का भी इशारा करता है। जानें किस तरह के सिरदर्द को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
माथे के आसपास का दर्द

‘माइग्रेन’ का तो नाम आप सब ने सुना ही होगा। माइग्रेन में सिर का दर्द कुछ लोगों को बहुत तेजी से होता है तो कुछ लोगों को हल्का सा होता है लेकिन लगातार होता रहता है। इसलिए जब भी आपको इस तरह के लक्षण दिखे तो उसे आप इग्नोर ना करें।
निचले हिस्से में सिर दर्द

कई लोगों को गर्दन और सिर के निचले हिस्से में दर्द की समस्या होती है। ये दर्द ज्यादातर तनाव,नींद की कमी और थकावट की वजह से होता है। अगर आपको इस तरह का सिरदर्द होता है तो उसे इग्नोर ना करें क्योंकि इस तरह के दर्द का सीधा कनेक्शन ब्रेन ट्यूमर या फिर दिमाग के किसी हिस्से में लगी चोट से हो सकता है।
सिर दर्द के साथ सांस लेने में दिक्कत

कई बार लोगों को सिरदर्द के साथ सांस लेन में भी दिक्कत होती है। इस तरह के दर्द को ‘हाई ब्लड प्रेशर’ के साथ जोड़कर देखा गया है। इस दौरान सिर के दोनों हिस्सों में दर्द होता है। इसके साथ ही सांस लेने में भी तकलीफ होती है। तो इस तरह का दर्द होने पर इसे नजरअंदाज ना करें।
बुखार या गर्दन में अकड़न के साथ सिरदर्द

बुखार या गर्दन में अकड़न के साथ सिर दर्द होना खतरनाक साबित हो सकता है। इस तरह के सिर दर्द होने से ‘इंसेफेलाइटिस या मेनिन्जाइटिस’ भी हो सकता है। ‘इंसेफेलाइटिस’ में दिमाग में जबकि ‘मेनिन्जाइटिस’ से मेंब्रेन में सूजन आ जाती है, गंभीर इंफेक्शन में इस तरह का सिर दर्द जानलेवा साबित हो सकता है।