Hairwash Tips: रोजान धुलते है बाल तो जाने क्या हो सकते है इसके परिणाम?

Date:

गर्मी में लोग बिना सोचे समझे रोज शैंपू से बालों को धोने लगते हैं। पसीने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं, लेकिन जैसे ही आप शैंपू करते हैं बालों में शाइन और अच्छा खासा बाउंस आ जाता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग रोजाना बालों को धुलते हैं। लेकिन अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको सावधानी बरतनी है। रोजाना हेयरवाश करने से बालों का नेचुरल ऑयल धीरे-धीरे कम होने लगता है। बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। अगर आप रोजाना बालों को धोते हैं तो इससे क्या नुकसान होता है?

रोज बालों को शैंपू करने के नुकसान
हेयर एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपको गर्मी में रोजाना बाल धोने से बचना चाहिए। रोजाना बालों में शैंपू करने से बालों में सिबम (Sebum) की कमी हो जाती है। दरअसल सिबम बालों में पाया जाने वाला एक नेचुरल ऑयल होता है। जो स्काल्प ग्लैंड से निकलता है। ये बालों को गंदगी से प्रोटक्ट करता है और इससे बालों में मॉइश्चर भी बना रहता है।

यह ऑयल बाल और स्कैल्प दोनों को सुरक्षित रखने में मदद करता है। लेकिन रोजाना शैंपू करने से ये ऑयल कम होने लगता है। इससे बालों को नुकसान पहुंचता है। अगर आप रोज़ बालों को शैंपू करते हैं तो यह आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। भले ही बालों को साफ़ रखना जरूरी है, लेकिन बार-बार शैंपू करने से बालों की नेचुररल सुंदरता और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

बालों की प्राकृतिक नमी खत्म होना
शैंपू का मेन काम बालों से गंदगी और एक्सट्रा तेल हटाना होता है। लेकिन रोज़ाना शैंपू करने से बालों की प्राकृतिक नमी और तेल भी गायब हो जाता है, जिससे बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। प्राकृतिक तेल बालों को नरम और चमकदार बनाए रखते हैं, और इनका हटा दिया जाना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।

स्कैल्प में ड्राईनेस – खुजली
अगर आप रोज़ाना शैंपू करते है तो इससे सिर की त्वचा (स्कैल्प) भी रूखी हो जाती है, जिससे खुजली, जलन और डैंड्रफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बता दें कि स्कैल्प की नमी खत्म होने से उसमें सूखापन आ जाता है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं।

बालों का झड़ना और टूटना
हफ्ते में 2 बार से ज्यादा शैंपू करने से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। दरअसल शैंपू में मौजूद केमिकल्स बालों की जड़ों को कमजोर कर देते हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है।वहीं लगातार झड़ने से बाल पतले और बेजान नजर आने लगते हैं।

रंगे हुए बालों पर असर
अगर आपने अपने बालों में हजारों का कलर कराया है तो रोज़ाना शैंपू करने से बालों का रंग जल्दी फीका पड़ सकता है। कलर ट्रीटमेंट के बाद बालों को ज्यादा केमिकल से बचाना जरूरी होता है, लेकिन रोज़ाना शैंपू करने से वो कलर लंबे समय तक टिक नहीं पाता और वॉश के साथ निकलने लगता है।

स्कैल्प का ऑयल बैलेंस बिगड़ना
हमारे शरीर प्राकृतिक रूप से स्कैल्प के लिए तेल उत्पन्न करता है, जो बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखता है। लेकिन अगर आप रोज़ाना शैंपू करते है तो यह संतुलन बिगाड़ देता है। इससे स्कैल्प या तो अत्यधिक ऑयली हो सकती है या फिर अत्यधिक ड्राई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Share post:

    Subscribe

    spot_imgspot_img

    Popular

    More like this
    Related

    अदीरा अप्रैल अंक 2025

    अदीरा का नया अंक आपके लिए लेकर आया है...

    दूध को बनाना है और भी पौष्टिक, तो इन चीजों को उसमें जरूर मिलाएं

    दूध में तो पहले से ही कैल्शियम, प्रोटीन और...

    हेमा- ईशा की रेड कपड़ों वाली ट्विनिंग ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!

    बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज भी अपनी...

    कृष 4 में होगा बड़ा धमाका! ‘जादू’ की होगी जबरदस्त एंट्री!

    ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'कृष 4' को...