बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला विंबलडन महिला सिंगल के फाइनल मैच देखने लंदन पहुंची थीं। यहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में से सबसे ज्यादा ध्यान उनके बैग पर लटके लबूबू डॉल ने खींचा। इसे लेकर लोग तरह तरह की बातें बना रहे हैं और कुछ लोग उर्वशी को ट्रोल भी कर रहे हैं।
इन दिनों लबूबू डॉल का ट्रेंड चल रहा है। हर छोटा-बड़ा सेलिब्रिटी इसे खरीदकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा है। अब उर्वशी रौतेला ने भी इसे फ्लॉन्ट किया है। जब वह विंबलडन मैच देखने पहुंची तो उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि चार-चार वो डॉल अपने बैग पर टांग ली। और उसको ही हर वक्त उसे ही कैमरे पर दिखाती नजर आईं। इस पर लोग मजाक उड़ा रहे हैं कि वह पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 4 लबूबू डॉल को खरीदा और अपने बैग पर लगाया है.
उन्होंने अपने बैग पर चार Labubu डॉल्स लटकाए, जो इस नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया। नेटिज़ेंस ने मज़ाकिया प्रतिक्रियाओं के साथ इसे खूब ट्रोल किया। कुछ यूज़र्स ने कहा:“4 लबूबू कैरी करने वाली पहली भारतीय महिला”
“लबूबू बेचने आई हो क्या?
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन देते हुए बताया कि उन्हें वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन से मिलने का भी मौका मिला, जिसे उन्होंने अपने लिए “सच्चा सम्मान” बताया