
Stylish Blouse Design: बदलती लाइफ स्टाइल और ट्रेंड के साथ साथ साड़ियों के स्टाइल और फैशन में भी काफी बदलाव आ चुका है। गर्मियों में तो महिलाएं वैसे भी स्लीवलेस ब्लाउज ज्यादा पसंद करती हैं, ऐसे में अगर आप भी ब्लाउज के डिजाइन के साथ थोड़ा और एक्सपेरिमेंट करें तो आपकी सिंपल सी साड़ी का लुक और भी स्टाइलिश नजर आने लगेगा। लेकिन कुछ महिलाएं स्टाइलिश ब्लाउज सिलवाने के चक्कर में कम्फर्ट के साथ समझौता कर बैठती हैं और इस वजह से वे उन्हें कैरी करने में कम्फर्ट नहीं महसूस करती। तो आइए जानते हैं आप इस गर्मी में किस तरह के ब्लाउज को ट्राई करके जलवे बिखेर सकती हैं
बस्टियर ब्लाउज

बस्टियर ब्लाउज खासकर आपकी ब्रैस्ट को सही शेप देने में मदद करते हैं। और साथ ही इसमें बनाई गई ‘डीप नेकलाइन’ काफी बोल्ड लुक देने में भी आपकी मदद करती है। वहीं इस तरह के ब्लाउज के साथ आप कस्टमाइज जैकेट भी पहन सकती हैं इससे आपका लुक बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आने वाला है।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अगर आपको बोल्ड लुक कैरी करना पसंद हैं तो ऑफ़ शोल्डर ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा। आप चाहे तो इस तरह के ब्लाउज में लेस लगवाकर भी कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसके अलावा आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
पैडेड ब्लाउज

पैडेड ब्लाउज खासकर फॉर्मल लुक्स में इस्तेमाल की जाती है, लेकिन अगर आप शोल्डर्स को स्टेटमेंट और पॉवर लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के पैडेड शोल्डर ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इसे डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है। इस तरह के डिजाइन वाला ब्लाउज आप साड़ी के साथ ही स्टाइल करें।
स्वीटहार्ट ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

किसी भी ब्लाउज़ के लिए उसका नेकलाइन सबसे मेन पार्ट होता है। ऐसे में अगर आप अपने लुक में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो अपने ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के डिज़ाइन में स्वीटहार्ट नेकलाइन दे, जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
बोट नेक ब्लाउज़

इस तरह के डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ को आप साड़ी, लहंगे या स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को पहनकर आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। अगर आप फ्रंट या बैक में डीप नेकलाइन में कंफर्टेबल नहीं फील करती , तो आपके लिए बोट नेक का ऑप्शन हर तरीके से बेस्ट होगा।
पफ स्लीव्स ब्लाउज

पफ स्लीव्स ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं और इसलिए आपके दिमाग में ख्याल आता होगा कि नया डिज़ाइन ट्राय करना है तो क्यों न पफ स्लीव आजमाया जाए। अगर आप भी अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए पफ स्लीव्स का ब्लाउज़ पहनने को सोच रही हैं तो आपकी सोच बिलकुल ही सही है। क्योंकि यह आपके लुक में चार चांद लगाने वाला है।