मां और बच्चे का बेहद ही पवित्र और गहरा रिश्ता होता है। बच्चे को अगर हल्की सी भी परेशानी है तो मां को तुरंत पता चल जाता है। वहीं नवजात शिशु तो पूरी तरह से अपनी मां पर आश्रित होते है। उनके लिए मां का दूध सिर्फ पेट भरने के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी जरुरी होता है। सालों से हम सब अपने घर में मम्मी, दादी, नानी से सुनते आ रहे है कि मां जो भी खाती है उसका असर बच्चे पर पड़ता है। इन सब के बीच एक सवाल ज्यादातर उठता है कि क्या अगर मां को बुखार है तो उस दौरान बच्चे को स्तनपान कराना हानिकारक है? आज इसी सवाल का जवाब लेकर हम आए है …
क्या बुखार में करा सकते है ब्रेस्टफीडिंग?
पहली बार मां बनी महिलाओं के मन में अकसर ये सवाल जरुर उठता है कि अगर बुखार के दौरान उन्होंने अपने बच्चे को स्तनपान कराया तो उन्हें नुकसान तो नही करेगा? एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुखार में मां बच्चे को दूध पिला सकती है। कहा जाता है कि मां के दूध में एंटीबॉडी होते हैं, जो बच्चे को बीमारी या किसी भी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचाते हैं। स्तनपान शिशु के लिए पोषक का सबसे बड़ा स्रोत है।
ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इन बातों का रखे ध्यान
https://aapkiadira.com/basant-panchmi-2025-make-these-delicious-dishes-on-basant-panchami-the-family-will-also-be-happy-along-with-mother-saraswati/
दूध पिलाने से पहले हाथ पैर को साफ करें।
स्तनपान कराते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें।
दूध पिलाने से पहले ब्रेस्ट को टिशू या गीले कपड़े से साफ कर लें।
बुखार अगर तेज है तो एक बार डॉक्टर से सलाह लेकर ही स्तनपान करायें।