नेटफलिक्स अपने दर्शकों के लिए एक से एक बढ़कर एक सीरीज लेकर आता है। जिनकी कहानी या तो आपका दिल छू लेंगी या फिर आपके दिमाग को हिला देंगी। एक ऐसी ही नई कहानी लेकर आ रही है बॉलीवुड की लिजेंडरी एक्ट्रेस शबाना आजमी, जो आज किसी परिचय की मोहताज नही है। शबाना आजमी ‘डब्बा कार्टेल’ एक क्राइम ड्रामा सीरीज लेकर आ रही है जो ड्रग्स की तस्करी पर बेस्ड है।
सीरीज की कहानी है दिलचस्प
शबाना आजमी महिलाओं के ऐसे गिरोह के साथ जुड़ी होती है जो टिफिन सर्विस प्रोवाइड कराता है लेकिन यहीं पर सबसे बड़ा लोचा है। कहानी की शुरुआत होती है कुछ महिलाओं से जो रोजी रोटी के लिए एक छोटा-मोटा खाने वाला डब्बा बेचती हैं। मगर इसके बाद उनकी किस्मत तब पलटती है, जब उनकी मुलाकात एक ड्रग माफिया से होती है। वो माफिया महिलाओं के खाने वाले डब्बे का इस्तेमाल ड्रग्स की डिलीवरी के लिए करता है और उन्हें इसके लिए मोटी रकम भी देता है। वहीं शबाना आजमी और बाकी महिलाएं पैसे के लालच में आकर ये काम करने लगती है। इतना ही नहीं इस काम के लिए उन्हें इतने पैसे मिलते हैं कि यह काम करने में उन्हें मजा आने लगता है।
नारकोटिक्स के जाल में फंसीं महिलाएं
कहानी मोड तब लेती है जब ये महिलाएं नारकोटिक्स के जाल में फंस जाती है। हालांकि अब वो नारकोटिक्स के जाल में फंसती है या फिर बच जाती है ये तो आपको सीरीज देखकर ही पता चलेगा। लेकिन जब से इस फिल्म का टीजर आया है हर किसी को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार हो गया है। वहीं खबरें हैं कि इस सीरीज का आज ट्रेलर भी आउट हो सकता है।