एक दौर था जब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार का नाम आय दिन किसी न किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ जाता था । ये वो दौर था जब अक्षय बॉलीवुड के ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ बन चुके थे। वैसे तो अक्षय कुमार का नाम रेखा से लेकर प्रियंका और कटरीना तक जुड़ चुका है लेकिन हम आज आपको अक्षय कुमार के उन लिंक अप्स की खबर बताने जा रहें हैं जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं और अक्षय को केसनोवा का टाइटल दिलाया। आइए जानते हैं अक्षय की लव लाइफ के बारे में—
अक्षय और रेखा-
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला ये अफेयर उन दिनों आग की तरह फैल रहा था, हालांकि अक्षय और रेखा दोनों ने ही इस बात पर चुप्पी साधी रखी थी। वहीं उस समय अक्षय रवीना टंडन के साथ रिलेशन में थे । एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बातों ही बातों में कहा था कि रेखा को अपनी हद पता होनी चाहिए। रवीना का ये बयान कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था। ऐसा कहा जाता था कि रवीना ने कथित तौर पर रेखा को अक्षय से दूरियां बनाने को भी कहा था। रवीना के मुताबिक इसमें अक्षय की कोई गलती नहीं थी बल्कि रेखा उनसे करीबी रिश्ते बढ़ाने की कोशिश कर रही थीं।

अक्षय और रवीना टंडन –
90 के दशक के सबसे चर्चित कपल में अक्षय और रवीना टंडन का नाम भी शामिल था। इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘मोहरा’ के दौरान हुई । इसके बाद इनका रिश्ता तीन साल तक चला। फैंस इनकी शादी की घोषणा का इंतज़ार कर रहे थे।
1999 के स्टारडस्ट के इंटरव्यू के दौरान रवीना ने ये भी कहा था कि अक्षय कुमार ने उनसे शादी करने का वादा किया है। तब ये अफवाह भी उड़ी थी कि दोनों ने मंदिर में सगाई कर ली है। इसके बाद अक्षय और रवीना के रास्ते अलग हो गए। इसका कारण अक्षय कुमार फ्लर्टी नेटर माना गया। अक्षय हर हिरोइन के साथ फ्लर्ट करते थे और उनके साथ अफेयर की खबरें आम हो गई थीं। बस इसी लिए रवीना ने अक्षय से दूरी बना लीं।
अक्षय और शिल्पा शेट्टी-
उस दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का अफेयर हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बना रहता था, लेकिन कहा जाता है कि अक्षय शिल्पा शेट्टी और ट्विंकल खन्ना के साथ एक ही समय पर डेट कर रहे थे। अक्षय और शिल्पा की फिल्म धड़कन भी दोनों के ब्रेकअप के बाद रिलीज हुई थी।
उसके बाद अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। अक्षय के इस धोखे के बाद शिल्पा कई महीनों तक डिप्रेशन में चली गईं थीं और उन्होंने मीडिया में अक्षय के खिलाफ कई बयान भी दिए थे। इसके बाद शिल्पा शेट्टी और ट्विंकल खन्ना की दोस्ती भी टूट गई।
अक्षय और आयशा जुल्का-
इन दोनों की जोड़ी अपनी पहली हिट फिल्म ‘खिलाड़ी’ के बाद रातों-रात फैमस हो गई थी और फिर इनकी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री को देखकर ये अफवाह आम हो गई कि ये दोनों कपल हैं। कहा जाता है कि आयशा जुल्का अक्षय के प्यार में थी लेकिन उनका रिस्ता किन्हीं कारणों से चल न सका। उन दौरान सेट से खबरे आती थीं कि आयशा रात भर अक्षय की वजह से रिकॉर्डिग रुम में रोती रहती थीं।