ऑस्कर विजेताओं के नाम सामने आ चुके है। इस बार भारत इस लिस्ट में शामिल होने से चूक गया है। वहीं भारतीय मूल की फिल्म अनुजा को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी बनी हुई थी उन्हें उम्मीद थी कि वो फिल्म आगे जा सकती है लेकिन अनुजा भी शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में हार गई है। भारत में ‘अनुजा’ (anuja short film)को लेकर काफी चर्चा हो रही थी वहीं फिल्म देखने वालों ने इसकी काफी तारीफ भी की थी।
हॉलीवुड फिल्म ने मारी बाजी
शॉर्ट फिल्म अनुजा को मात देकर हॉलीवुड फिल्म ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ (I’m not a robot) ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।फिल्म को काफी सराहना मिल रही है। वहीं बात करें फिल्म ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ की तो उसे देश से लेकर विदेश में रिलीज के वक्त खूब प्यार मिला था। फिल्म की कहानी लारा नाम की महिला पर आधारित है जो पेशे से म्यूजिक प्रोड्यूसर होती है। उसकी जिंदगी में सबकुछ शांत और सहज चल रहा होता है। मगर आने वाले कुछ दिनों में उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जो उसे हैरान कर देता है। उसे अचानक से ऐसा लगने लगता है कि वो इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट है। हालांकि उसे ऐसा लगने के पीछे कारण होता है कुछ वेबसाइट का। इसी कहानी पर बेस्ड है यह फिल्म ।
https://www.instagram.com/p/DGuytvhSJE5/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
अनुजा निर्माता गुनीत मोंगा ने नही मानी हारी
वहीं निर्माता गुनीत मोंगा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हम अपनी फिल्म ‘अनुजा’ के साथ इस इवेंट में पहुंचे, लेकिन ये सिर्फ एक शुरुआत है. जब तक हम सपने देखते रहेंगे और नई कहानियां गढ़ते रहेंगे, तब तक हम दोबारा लौटेंगे!’ गुनीत ने ‘अनुजा’ (Anuja Short Film In Oscar 2025) को 22 मिनट का एक लव लेटर बताया, जो उन लड़कियों को समर्पित है जो किसी भी परिस्थितियों से हार नहीं मानतीं। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म का विषय सलााम बालक ट्रस्ट दिल्ली की सोच से मेल खाता है, जहां इसकी युवा कलाकार सजदा पठान रहती हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म समाज के वंचित तबके की लड़कियों की कठिनाइयों और संघर्ष को दिखाती है।