इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल्स ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा में लगातार एक के बाद एक नए ड्रामें देखने को मिल रहें है, सबसे पहले बात करते हैं ये रिस्ता क्या कहलाता है कि जिसमें अबीर की सच्चाई अभिमन्यु को पता चल चुकी है कि अबीर ही उसका बेटा है.
सच्चाई का पता चलते ही अभिमन्यु पागल हो चुका हैं, वो अपने बेटे को पाने के पूरी कोशिश कर रहा है वो अबीर का इलाज इंडिया में ही कराना चाहता है हालांकि अक्षरा अबीर का अमेरिका में इलाज कराना चाहती है।
वहीं मंजरी और आरोही को भी सच्चाई पता चल चुकी है, मंजरी इस बात से बहुत ज्यादा परेशान है कि कहीं अक्षरा के कारण आरोही की शादी ना टूट जाए.
वहीं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभि अबीर के बर्थ डे की प्लानिंग करने में व्यस्थ है, जैसे ही इस बात का पता अक्षरा और अभिनव को चलता है वह परेशान हो जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में देखते हैं कि क्या होने वाला है…
वहीं अब बात करते हैं टीआरपी पर नं 1 शो अनुपमा की इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुज वापस मुंबई चला गया है, जहां पर माया प्लानिंग करती हुई दिख रही हैं, अनुज को छोटी अनु बोलती है कि वो मम्मी के साथ जाना चाहती थी लेकिन इसलिए नहीं गई क्योंकि माया ने उसे झूठ बोलने को कहा था, वह आप दोनों को अलग करना चाहती थीं. छोटी अनु बोलती है कि मैं आप दोनों के साथ रहना चाहती हूं कैसे साथ में रहूं.
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपल और समर अनुज से बात करते-करते लड़ने लगते हैं वहीं डिंपल अनुज से अपनी और समर की जिम्मेदारी लेने को बोलती है।
वहीं वनराज का ड्रामा भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है , वहीं दूबारा वह अनुपमा से मिले पहुंच जाता है,वहीं वनराज को अनुपमा कहती है कि मैं हर भाषा को समझ चुकी हूं मुझे किसी को अब नहीं समझना नहीं है.