अक्सर फल और सब्जियों को छीलने के बाद छिलके को फेंक दिया जाता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से आपको अपनी इस आदत को बदलना चाहिए। जी हां, इन छिलकों को फेंकने की जगह आप कई तरह के कामों में इनकी मदद से सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा की कैसे बेकार छिलका भी आपके काम को आसान बना सकता है। पढ़ें-

कैसे करें फल और सब्जियों का इस्तेमाल
केले के छिलके से जूते पोलिश – यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह हैक बड़े काम आता है। अगर आपके पास डेली के लिए जूते की पॉलिश खत्म हो गई है, या आपके पास केले का छिलका है, तो यह आपके लिए टिप है। बस अपने जूतों को केले के छिलके के अंदर से रगड़ें, फिर टिशू से पोंछे और देखें जूतों की शाइन।

स्मूदी में मिलाएं सेब के छिलके – सेब के छिलके में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, तो क्यों न अपनी अगली स्मूदी में फाइबर को बूस्ट करें और इसमें कुछ सेब के छिलके डालें। स्मूदी में आपको इसकी टेस्ट नहीं आएगा लेकिन हेल्थ को फायदे पूरे मिलेंगे।
खीरे के छिलके से चीटियों से छुटकारा– चींटियों को खीरे का छिलका पसंद नहीं होता, ऐसे में अगर आपके घर में चींटी की समस्या है, तो खीरे के छिलके की स्ट्रिप्स को चिटी आने वाली जगह पर रखें। खीरा जितना कड़वा होगा, रिजल्ट उतना ही अच्छा होगा।

आंखों के लिए आलू का छिलका- आलू में एंजाइम और विटामिन सी होता है, जो आपकी आंखों के आसपास की नाजुक स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। आलू में मौजूद एंजाइम कैटेकोलेज – स्किन की रंगत को हल्का करने के लिए जाने जाते हैं, जो डार्क, पफी आई बैग्स से निपटने के लिए फायदेमंद हैं। आलू के छिलके के कई टुकड़े 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। जब ठंडे हो जाएं, तो लेट जाएं और आंखों के चारों ओर धीरे से रखें। 15-20 मिनट के बाद निकालें।
संतरे के छिलके की चाय- संतरे का छिलका फायदों से भरा होता है। बस अपने संतरे के छिलके को सुखा लें, फिर गर्म पानी के बर्तन में कई टुकड़े डालें, और इसे एक या दो घंटे के लिए रहने दें। फिर परोसें। इसे गर्मागर्म या फिर कमरे के तापमान पर परोसें।

आम के छिलके– आम के मोटे छिलके तो यकीनन किसी को काम के नहीं लगे होंगे। लेकिन फलों के राजा आम के छिलकों के ठाठ भी गुणों के मामले में कुछ कम नहीं है। इन पील्स का पेस्ट बनाकर फेस पैक की तरह लगाया जा सकता है। ड्राई स्किन वालों की त्वचा को हाइड्रेट करने में ये काफी कारगर होता हैं।
आलू का छिलका- आलू का छिलका उतार लें और उसके अंदरूनी भाग को चेहरे पर रब करें। इसके रस से स्किन में कसावट आती, तो वहीं इससे डार्क स्पॉट्स भी कम होते हैं। वहीं छिलकों का पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से बाल लंबे और चमकदार बनते हैं।

अनार के छिलके– अनार के छिलकों को देखकर तो कल्पना ही नहीं की जा सकती कि उन्हें कभी चेहरे पर लगाया जाए। आपको ताज्जुब होगा ये जानकर कि इस फल के छिलके बेहतरीन स्क्रब का काम करते हैं। इन्हें सूखाकर पीस लें और जब भी स्किन स्क्रबिंग करना हो किसी ऑयल की बूंदों के साथ इसे मिक्स कर चेहरा स्क्रब करें। इसके बाद जो निखार आएगा, वो आप खुद नोटिस कर सकेंगे।
नींबू का छिलका– नींबू का छिलका खाने में कड़वा लग सकता है लेकिन लगाने पर इसके नतीजे दिल खुश करने वाले होते हैं। संतरों की तरह नींबू का छिलका भी विटामिन सी से भरपूर है। इन्हें सुखाएं और पाउडर बना लें। अब इच्छा आपकी है कि आप पाउडर से चेहरा स्क्रब करें या पेस्ट बनाकर लगा लें। साथ ही बाल धोने के लिए भी ये फायदेमंद है।