#Maldives : भारत की एक्ट्रेसेज जब भी वैकेशन के मूड में होती हैं, तो वो मालदीव में जाना पसंद करती हैं, सबका फेवरेट वैकेशन स्पॉट मालदीव ही है, चाहे हिंदी फिल्म जगत की अभिनेत्रियां हों या साउथ सिनेमा की हिरोइन, सभी मालदीव में ही छुट्टियां मनाने पहुंचती हैं और छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करती हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी अभिनेत्रियां मालदीव में छुट्टी इंजॉव्य कर चुकी हैं।

रकुल अपनी फैमली के साथ मालदीव वैकेशन मनाने गई थीं, उन्होंने अपनी अंडरवॉटर डाइविंग करते हुए एक फोटो डाली थी जिसमें उन्होंने लिखा- पानी के अंदर जाने का अनुभव बेहद खूबसूरत है. पानी के अंदर जाने से मुझे ये एहसास हुआ कि धरती का तीन-चौथाई भाग कितना खूबसूरत है और उसके बारे में हम कितना कम जानते हैं!

अक्सर अपने बोल्ड अंदाज से फैंस के दिल का धड़काने वाली दिशा, मालदीव में भी बोल्ड अंदाज नजर आईं, दिशा ने अपनी कई फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

मालदीव में सोनाक्षी के खास अंदाज की काफी चर्चा हुई थी, सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी.

कटरीना ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि, एक फिल्म के शूट के लिए मालदीव में हैं। हालांकि कटरीना पहले भी वैकेशन पर मालदीव जा चुकी हैं।

तारा अपना जन्मदिन मनाने मालदीव पहुंची थीं, वहां से उनके कई ग्लैमरस तस्वीरें सामने आईं. उनके साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड भी साथ गए थे. दोनों हाल ही में वैकेशन से वापिस आए हैं.

पिंक गर्ल तापसी पन्नू ने भी मालदीव में छुट्टी का आनंद उठाया, वो अपनी बहनों के साथ मालदीव घूमने गई थीं.

शिबानी और फराहन अख्तर साथ में मालदीव गए थे, मालदीव से शिबानी का हॉट अंदाज उनके चाहने वालों को देखने को मिला. उन्होंने फरहान के साथ अंडरवॉटर डाइविंग करते हुए भी एक तस्वीर शेयर की थी.
काजल अग्रवाल ने मुंबई में गौतम किचलू से शादी करने के बाद मालदीव में हनीमून मनाया. काजल ने हनीमून की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी जिसमें वो पूल में ब्रेकफास्ट करती नजर आ रहीं थीं.

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामन्था अक्किनेनी भी मालदीव में छुट्टी मनाने पहुंची थीं. उन्होंने मालदीव की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

एक्ट्रेस एली एवराम, हेल्थ और फिटनेस कोच डिआन पांडे के साथ मालदीव यात्रा पर गई थीं. दोनों ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की थी.
