बॉलीवुड(Bollywood) के सितारों की जिंदगी के बारे में जानना किसी खुली किताब को पढ़ने जैसा है हर सितारे की अपनी एक कहानी है… हम सभी का एक पसंदीदा सितारा है जिसकी फिल्मों और जिंदगी के बारे में हम सभी जानना चाहते हैं… दिलचस्प बात तो ये है कि हम जिन सितारों की लाइफ को परफेक्ट और चका चौध से भरपूर समझते हैं उन्ही सितारो के रोशन जहां में एक कोना ऐसा भी है जहां नाकामयाबी, कॉम्पटीशन का बोझ और टूटा हुआ दिल अंधेरा फैलाए बैठा हैं।
आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने प्यार तो सिद्दत से किया पर प्यार की मंजिल को न पा सके। इस लिस्ट में पहला नाम आता है–
गुरुदत्त
एक दौर था जब वहीदा रहमान और गुरुदत्त की प्रेम कहानी लोगों के लिए चर्चा का विषय बन चुकी थी… गुरुदत्त का दिल शादीशुदा वहीदा रहमान पर आ गया था पर उनका प्यार सिर्फ एकतरफा था जिस वजह से उनकी प्यार की दास्तां अधूरी रह गई थी।
करण जौहर
फिल्ममेकर करण जौहर भी अपना दिल टुड़वा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करण जौहर ने ट्विंकल खन्ना को प्रपोज किया था, लेकिन इसे एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था। करण जौहर ट्विंकल खन्ना से एकतरफा प्यार करते थे।
संजीव कुमार
संजीव कुमार अपना दिल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को दे बैठे थे। संजीव कुमार एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे, लेकिन हेमा जी इसके लिए तैयार नहीं थी।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/08/image-42.png)
गोविंदा
बॉलीवुड(Bollywood) के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टार्स में से एक गोविंदा एक्ट्रेस निलम से एक तरफा प्यार करते थे। लेकिन गोविंदा के प्यार को कामयाबी न मिल सकी और दोनो के रास्ते अलग हो गए।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/08/image-43-1024x569.png)
कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ऋतिक रोशन से एक तरफा प्यार करती थी। जब इन दोनों की अफेयर की खबर सामने आई, तब इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। माना जाता है कि इस अफेयर के कारण ही त्रतिक की वाइफ सुजैन भी उनसे अलग हो गई थी।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/08/image-44-1024x576.png)