हाउसवाइफ को अकसर ये सुनने को मिलता है कि आखिर तुम करती ही क्या हो? घर पर रहकर खाना ही तो बनाती हो। इस तरह के ताने सभी गृहिणीयों को कभी न कभी, सुनना ही पड़ता है।देखा जाए तो घर का खाना आज शहरी लोगों की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका हैं। आज के समय में लोग इजी तरीके से बनी डिशेज को बनाना ज्यादा पसंद करते है और इसी तरह की डिशेज बनाकर फेमस हुई है बृष्टि गुप्ता। धनबाद की रहने वाली बृष्टि गुप्ता को एक वक्त तक घरवाले काफी ताने देते थे लेकिन उन्होंने अपने घरवालो के उन्हीं तानों को अपनी ताकत में बदला और आपने खाने की रेसिपी से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई वो भी घर में रहकर।
बृष्टि ने शुरु किया यूट्यूब
बृष्टि (bristihomekitchen) ने अपने घरवालों के तानों को अपनी ताकत बनाया और यूट्यूब की शुरुआत की। स्टारटिंग में उन्हें कुछ खास रिसपॉस नही मिला लेकिन एक रेसिपी उनकी काफी ज्यादा वायरल हो गई और इसके बाद से लोग उनसे जुड़ने लगे। बृष्टि के वीडियोज पर मिलियन में व्यूज आने लगे और साथ ही इनकम भी शुरु हो गई। बृष्टि मुश्किल Recipes को भी आसान भाषा में बताती जिससे ऑडियंस उनसे कनेक्ट होने लगी।
कुकिंग था बृष्टि का पैशन
बचपन से पढ़ाई में होशियार बृष्टि को पैसों की कमी की वजह से वह Competitive Exams की तैयारी करने में दिक्कत आई। लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी को फिर से गढ़ना शुरू किया। उन्हें कुकिंग काफी पसंद थी इसलिए वह यूट्यूब पर Recipes के वीडियो बनाने लगीं। धीरे धीरे उनके अपनों ने उनका हौसला बढ़ाया।
कैमरा शाइ थी बृष्टि
बृष्टि के जीवन में भी बहुत सारी चुनौतियां आई पर बृष्टि का इरादा पक्का था। पहले वह कैमरे के सामने आने से भी झिझकती थीं। लेकिन समय के साथ फॉलोअर्स बढ़ने लगा और साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता गया जिसके बाद जल्द ही बृष्टि ने कैमरे से दोस्ती कर ली परिवार और मॉं होने की जिम्मेदारी संभालते हुए भी बृष्टि ने कोशिश जारी रखी। बृष्टि के 6 साल के सफर में उनके YouTube चैनल पर 5.46 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। और आज वो तमाम लोग बृष्टि के खाने औऱ रेसिपी की तारीफ करते है जो एक समय पर उन्हें बुरा भला कहते थे।