Coolie Sandhya Story: आज की नारी मर्दों से हर क्षेत्र में आगे है अब चाहे बात बिजनेस खड़ा करने की हो या मेहनत करने की.. आज की नारी न किसी बात से घबराती है औऱ न ही आसमान की ऊंचाईयों को छूने से डरती है। ऐसी ही एक महिला से हम आज आपको रूबरू कराने जा रहे है यह महिला ना केवल अपने बच्चो की बल्कि सास की भी बखूबी देखभाल करती है. यह स्टेशन पर कूली का काम बड़े ही स्वाभिमान के साथ करती है|
31 वर्षीय संध्या को इस काम को मजबूरी में अपनाना पड़ा है ताकि वह अपनी गरीबी दूर कर पाए. उनके पति के मौत के बाद उन्हें यह काम करना पड़ रहा है। बता दे कि संध्या मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर काम करती है. उनके ऊपर एक बूढ़ी सास और तीन बच्चो की जिम्मेदारी है|
हालांकि पति के रहते संध्या अन्य महिलाओं की तरह ही घर और बच्चों को संभाला करती थी मगर फिर उनकी जिंदगी में संघर्षों ने दस्तक दी। उनके पति भोलाराम की बीमारी से मौत हो गई थी. उनके पति भी मजदूरी करके घर का ख़र्च चलाते थे. पति के गुजरने के बाद सारी जिम्मेदारी संध्या पर आ गई है. उन्होंने यह ठान लिया कि पैसों के लिए वे किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएंगी और खुद ही मेहनत से आगे बढ़ेगी।
इतने संघर्षों के बावजूद संध्या अपने बच्चे को आर्मी में ऑफिसर बनते देखना चाहती हैं इसलिए वो बच्चों की शिक्षा का खास ख्याल रखती है। वे चाहती हैं कि उनके बच्चे बड़े होकर देश की सेवा के लिए फ़ौज में अफसर बनें. उनका यह जज्बा देखकर हर कोई दंग रह जाता है हम इस देश की महिला को उनके स्वाभिमान और संघर्ष के लिए सलाम करते है|
READ MORE: एवरेस्ट पर स्काईडाइव करने वाली पहली एशियाई, एस्ट्रोनॉट नामिरा सलीम