सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर और बिग बॉस की विनर रह चुकी दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं। काफी वक्त से दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में थीं, लेकिन उन्होंने अभी तक चुप्पी साध रखी थी। वहीं, अभिनेत्री ने पति शोएब इब्राहिम के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है। तस्वीर में दोनों ने कैप पहनी हुई है और कैप पर मॉम टू बी और डैड टू बी लिखा हुआ है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं।
सोशल मीडिया शेयर की अपनी खुशी
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए शोएब इब्राहिम ने कैप्शन में लिखा कि, ‘आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत फेज है… Yessss हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !! जल्द ही पैरेंटहुड को अपनाने जा रहे हैं। आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की जरूरत है हमारे छोटे बेबी के लिए।’
पांच साल
शोएब और दीपिका की इस पोस्ट को साझा करने के बाद उनके फैंस लगातार कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। फैंस अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि दीपिका और शोएब की शादी को पांच साल हो चुके हैं। हालांकि काफी समय से अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन आखिरकार कपल ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है।
पोस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.instagram.com/p/Cntb4cPP1wO/?utm_source=ig_web_copy_link