इस दुनिया में किसी की जान अगर आप बचा रहे है तो वो व्यकित आपको भगवान का दर्जा देता है। डॉक्टर को भी भगवान का दर्जा दिया जाता है, क्योंकि वह अपने ज्ञान और तकनीकी सूझबूझ से लोगों की ज़िंदगी बचाने का काम करते हैं। ऐसा ही एक किस्सा ओडिशा से सामने आया है जहां डॉ. रंजना भंडारी (Dr.Ranjan Bhandari orissa)ने अपनी जान पर खेलकर दो लोगों की ज़िंदगियां बचाई है। इतना ही नहीं उनके इस साहस के काम के लिए उन्हें प्रतिष्ठित जीवन रक्षा पदक (Jeevan Raksha Medal) से सम्मानित किया गया है।
कौन है डॉ. रंजना भंडारी
डॉ. रंजना ओडिशा के बारिपाड़ा में स्थित Pandit Raghunath Murmu Medical College & Hospitals में Gynecologist के पद पर कार्यरत है। डॉ. रंजना को उनके साहसिक कार्य के लिए डॉ. रंजना को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
आग से जूझकर बचाई थी जान
एक बार अस्पताल के Obstetrics Department में अचानक आग लगने पर, डॉ. रंजना ने बडे ही साहस और सूझबूझ से एक माँ और नवजात बच्चे की जान बचाई थी। इस हादसे के दौरान, रंजना ने अपनी ज़िंदगी खतरे में डालते हुए दोनों मरीजों को ना केवल सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला बल्कि उन्हें सही सलामत एक स्थान पर रखा और लगातार उनकी देखरेख में की। उन्होंने उन दोनों मां और बच्चें पर एक आँच भी नहीं आने दी। डॉ. रंजना की हिम्मत और बहादुरी ने हर किसी को हैरान और प्रेरित किया है।