बॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी की खबरें खूब जोर पकड़ रही हैं। फैंस अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। वहीं ये दोनों इस दौरान खूब लाइम लाइट बटौर रहे हैं। हालांकि दोनों ने ही अभी तक अपनी शादी पर चुप्पी साध रखी है लेकिन उनके करीबी सूत्रों मुताबिक इन खबरों में काफी सच्चाई है। इसी कड़ी में अब परिणिती के को-स्टार और सिंगर हार्डी संधू ने भी दोनों की शादी को लेकर बड़ा बयान दे डाला है।
आपको बता दें कि हार्डी संधू और परिणिती ने कोड नेम तिरंगा में साथ में काम किया है। फिलहाल हार्डी संधू अपने गाने ‘याद आती है’के प्रमोशन में बिजी है। वहीं बीते दिन एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी को-स्टार की शादी के बारे में कहा कि वह बहुत खुश है कि परिणीति आखिरकार लाइफ में सेटल होने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोड नेम तिरंगा की शूटिंग के समय,परिणिती ने शादी के बारे में कहा था कि वो तब शादी करेंगी जब उन्हें सही लड़का मिल जाएगा। हार्डी संधू ने यहां तक पुष्टि की कि उन्होंने परिणीति चोपड़ा से बात की है और उन्हें शादी की बधाई भी दी है।
वैसे तो दोनों की शादी की खबरों ने तब तेजी पकड़ी जब दोनों को साथ में डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया। वहीं बीते दिन दिल्ली में भी परिणिती को एयरपोर्ट से पिक करने राघव पहुंचे थे। वहीं पहली बार साथ नजर आने के बाद लोगों ने राघव से इस बारे में सवाल किया था। उस दौरान राघव ने कहा था कि उनसे राजनीति के सवाल पूछें परिणिती के नहीं। वहीं परिणिती से भी जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए इस सवाल का जवाब नहीं दिया।