बी-टाउन एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों सुर्खियों में है। यूं तो वो अकसर सुर्खियों में अपनी फिल्म के कारण रहती है लेकिन इस बार उनका चर्चा में आने का कारण कुछ और ही है। दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों महाकुंभ 2025 के कारण लाइमलाइट में है। एक्ट्रेस महाकुंभ पहुंची है जहां उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2025/02/fgdfgdfgfdg_1738854971.png)
यहां एक्ट्रेस नही बल्कि सनातनी बनकर आई हूं-ईशा
ईशा के घाट पर पहुंचते ही वहां पर भयंकर भीड़ इक्ट्ठा हो गई। बोल्ड और गार्जियस लुक में नजर आने वाली ईशा आज लोगों को पीली साड़ी में सच्ची सनातनी बनी नजर आ रही थी। स्नान करने के बाद ईशा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा- वह यहां एक अभिनेत्री के तौर पर नहीं बल्कि सनातनी बनकर पहुंची हैं।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2025/02/gjfsgmlwgaaslxo_1738855009-1024x683.jpg)
ईशा ने की महाकुंभ की तारीफ
एक्ट्रेस ने इस भव्य महाकुंभ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बचपन में फिल्मों में देखते आये है कि कुंभ में लोग खो जाते है लेकिन इस बार ऐसा नही है। यहां पर इतनी अच्छी व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया है कि लोग रील बनाकर इसकी तारीफ कर रहे है। वहीं एक्ट्रेस ने प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री नंद गोपाल नंदी से भी मुलाकात की।