Janmashtami 2023: हिंदी पंचांग के अनुसार इस साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 6 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 37 मिनट से हो रही है और इसका समापन 7 सितंबर की शाम 04 बजकर 14 मिनट पर होगा।
इस बार की जन्माष्टमी काफी खास है. ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा के दौरान कुछ सरल उपायों से भक्त भगवान कृष्ण का खुश कर सकते हैं और मनवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार जन्माष्टमी के पावन पर्व पर घर पर गाय या बछड़े की मूर्ति लायें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव होगा. इसी के साथ भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से निःसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति भी होगी।
जन्माष्टमी पर दूध में केसर मिलाकर रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और जीवन में ठहराव आता है साथ ही आर्तिक स्थिति मजबूत होती है।
जन्माष्टमी के खास दिन सात कन्याओं को बुलाकर खीर खिलाएं. ऐसा आप आने वाले पांच शुक्रवार तक निरंतर करते रहें। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है और आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होती है।
भगवान श्री कृष्ण को जन्माष्टमी पर पूजा के दौरान परिजात के फूल अर्पित करें तथा शंख में दूध भरकर कान्हा को चढ़ाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होती है।
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को चांदी की बांसुरी अर्पित करें. पूजा संपन्न होने पर इस बांसुरी को तिजोरी या पर्स में रख ले ऐसा करने से धन लाभ होगा।
भगवान कृष्ण को जन्माष्टमी के दिन 56 भोग लगाएं. ऐसा करने से कृष्ण भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी रोग-दोष दूर करते हैं।
जन्माष्टमी के दिन शाम को तुलसी जी की पूजा अवश्य करें. साथ ही, 11 बार ओम नमः वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुए तुलसी जी की परिक्रमा करें. इससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
READ MORE: G20 Summit में विदेशी मेहमानों को परोसा जाएगा देशी पकवान, देखें लिस्ट