बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत किसी न किसी कारण से सुर्खियों में छाई ही रहती है। चाहें वो प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हो या फिर पर्सनल। वहीं एक्टिंग और पॉलिटिक्स के बाद अब एक्ट्रेस बिजनेस में हाथ आजमां रही है। उन्होंने एक नया रेस्तरां खोला है जिसका चारों तरफ चर्चा हो रही है।

कंगना ने पहाड़ों पर खोला रेस्तरा
बी-टाउन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मनाली की खूबसूरत वादियों में अपना एक प्यारा सा रेस्तरां खोला है। उनके इस रेस्टोरेंट का नाम है ‘द माउंटेन स्टोरी’। जो 14 फरवरी को मनाली की हसीन वादियों में ऑफिशियली ओपन हो चुका है। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कुकिंग करना बेहद पसंद है। यही वजह थी कि उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोलने का सोचा। उनका मानना है कि अगर किसी को कुकिंग नहीं आती तो वो इसके बारे में नहीं सोच सकता।

रेस्टोरेंट में मिलेगा हर तरह का खाना
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट की खासियत है कि यह हर तरह की डिश आपको मिलेगी। हिमाचली डिशेज से लेकर इटली के पिज्जा तक और अमेरिका के बर्गर से लेकर घर के आलू पराठे तक का स्वाद आपको इस रेस्टोरेंट में चखने को मिलेगा। वहीं बीते समय से चर्चा है कि कंगना ने अपने रेस्टोरेंट में आने के लिए दीपिका पादुकोण को इनवाइट किया है, जिसका जिक्र खुद कंगना ने एक इंटरव्यू में किया था।