किसी रिश्ते में विश्वास सबसे बड़ी नींव होता है। जब इसी भरोसे में दरार पड़ने लगे तो शक स्वाभाविक है। लेकिन क्या आपके जीवनसाथी वाकई में धोखा दे रहे हैं या ये सिर्फ आपका वहम है? ऐसे में बिना सबूत किसी नतीजे पर पहुंचना गलत हो सकता है। यहां हम बता रहे हैं 5 ऐसे तरीके जिनसे आप यह समझ सकते हैं कि आपके पार्टनर का व्यवहार सामान्य है या वो वाकई कुछ छुपा रहे हैं।
- मोबाइल छुपाना या पासवर्ड बदलना
अगर पहले आपका पार्टनर आपके सामने बिना टेंशन के फोन यूज करता था लेकिन अब हर वक्त फोन छुपाकर रखता है, पासवर्ड बदल देता है या कॉल्स आते ही बाहर चला जाता है… तो ये चिंता की बात हो सकती है।

- बातचीत में कमी और गुस्सा ज्यादा
जब कोई कुछ छुपाता है तो वो खुद-ब-खुद आपसे दूरी बनाने लगता है। पहले जो इंसान हंस-हंसकर बातें करता था, अब छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगे या बातों से बचने लगे, तो सतर्क हो जाइए।

- अचानक देर रात तक बाहर रहना
अगर आपके पार्टनर पहले ऑफिस से टाइम पर घर आ जाता था लेकिन अब रोज नए-नए बहाने बनाकर देर से लौटता है या बार-बार “मीटिंग है”, “फ्रेंड से मिलना है” जैसे बहाने देता है तो ध्यान देने की जरूरत है।

- आपसे दूरी बनाना
शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह की दूरी अगर अचानक बढ़ गई है, जैसे पहले जो प्यार से बात करता था अब आपको इग्नोर करने लगे, तो यह धोखे का इशारा हो सकता है।

- हर बात पर झूठ बोलना
अगर वो छोटी-छोटी बातों में भी झूठ बोल लगा है, उसकी बातें बार-बार बदलती हैं और वो कोई भी बात खुलकर नहीं करता तो समझ जाइए कि कुछ गड़बड़ जरूर है।
