हर साल अपने साथ नई शुरुआत और नए ट्रेंड लेकर आता है। नए साल में लोगों को खुद को थोड़ा सा नया चेंज देना भी काफी पसंद होता है और ये लाजमी है। अब वो नया चेंज चाहे कपड़ों का हो या फिर मेकअप का। वहीं कोई भी आउटफिट मेकअप के बिना अधूरा लगता है। पार्टी में जाना हो या फिर इंटरनेट पर जलवा बिखेरना हो। ग्लैमर भरी दुनिया में छाने के लिए जरूरी है कि आपको मेकअप ट्रेंड के बारे में पता हो। जिस तरह साल 2024 में कई तरह के आउटफिट डिजाइन और मेकअप लुक पसंद किए गए। वैसे ही अब 2025 में भी कपड़े पहनने के स्टाइल से लेकर मेकअप करने तक कई नई चीजें ट्रेंड में रहने वाली हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि इस नए साल में कौन-कौन से मेकअप लुक ट्रेंड में रह सकते हैं।
नैचुरल और ग्लोइंग स्किन
2025 में ग्लोइंग, हेल्दी और नैचुरल दिखने वाली त्वचा का ट्रेंड रहेगा। हलके फाउंडेशन, टिंटेड मॉइश्चराइजर और लिक्विड ब्लश जैसे प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाएगा ताकि स्किन को नेचुरल चमक मिल सके।
मिनिमल मेकअप लुक्स
ज्यादा मेकअप से दूर रहकर एक सिम्पल, ब्यूटीफुल लुक को पसंद किया जाएगा। कम प्रोडक्ट्स के साथ, बस आंखों और होंठों पर फोकस रहेगा, जिससे प्राकृतिक खूबसूरती निखरकर सामने आएगी।
ऑर्गेनिक और सस्टेनेबल मेकअप
2025 में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, और लोग सस्टेनेबल ब्रांड्स के मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करेंगे। ऑर्गेनिक और वेगन मेकअप का चलन बढ़ेगा, जिसमें हानिकारक रसायनों का उपयोग कम होगा।
ब्लश और हाइलाइटर का बोल्ड उपयोग
हाइलाइटर और ब्लश को ज्यादा ड्रमैटिक तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा। चेहरे पर ग्लो बढ़ाने के लिए इनका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाएगा, जिससे एक फ्रेश और यंग लुक मिले।
ब्राइट और बोल्ड आई मेकअप
आंखों का मेकअप 2025 में बहुत बोल्ड और रंगीन होगा। ब्राइट आईशैडो, कलर्ड आईलाइनर और ग्राफिक आई मेकअप का ट्रेंड बढ़ेगा। इसके साथ ही फ्लफ़ी और वॉल्यूमिनस पलकों का भी ट्रेंड रहेगा।
अल्टरनेटिव लिप ट्रेंड्स
होंठों पर नए ट्रेंड्स देखने को मिलेंगे, जैसे कि सॉफ्ट और नूड शेड्स के बजाय, डार्क और बोल्ड रंगों का उपयोग ज्यादा होगा। फेदर लिप्स और ग्रेडिएंट लिप्स भी लोकप्रिय हो सकते हैं।
हाइब्रिड मेकअप
हाइब्रिड मेकअप प्रोडक्ट्स का चलन भी बढ़ेगा, जो स्किनकेयर और मेकअप दोनों के फायदे देते हैं, जैसे कि एंटी-एजिंग फाउंडेशन या हाइलाइटिंग मॉइश्चराइज़र।
2025 में मेकअप में इन ट्रेंड्स के अलावा भी कई नयापन देखने को मिल सकते हैं, जो आपकी शैली और व्यक्तिगत पसंद के अनुसार और अधिक कस्टमाइज किए जा सकते हैं।