सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बहुत दिक्कते खड़ी करती हैं। रूसी की वजह से बालों का झड़ना, बालों का ऑयली दिखना, सर पर खुजली होने जैसी परेशानियां शुरु हो जाती हैं। इसकी वजह से बालों को स्टाइल कर पाना भी मुश्किल हो जाता है जिससे बाल अपनी सारी सुंदरता खो देते हैं। रूसी भरा सिर लेकर कहीं बाहर जाना भी शर्मिंदगी भरा होता है। इस समस्या से महिला और पुरुष दोनों ही परेशान रहते हैं लेकिन, आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे हेयर मास्क जिससे आपके बालों की सारी समस्याएं छू मंतर हो जाएंगी। तो आइए जानते हैं उन मास्क के बारे में–
सादा दही हेयर मास्क
दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो डैंड्रफ को खत्म करने में कारगर होता है, साथ ही बालों को मजबूती भी देता है। आप डायरेक्ट दही को अपने सिर पर लगा लीजिए फिर 10-15 मिनट बाद सिर को गुनगुने पानी से धो लीजिए। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस मास्क का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

दही, एलोवेरा और नीबू
दो चम्मच दही में 2 चम्मच ही एलोवेरा जेल और एक चम्मच नीबू का रस मिलाइए और सीधा बालों पर लगा लीजिए। एक घंटे बाद इसे शैंपू से अच्छी तरह धो लीजिए। आप इस पेस्ट का उपयोग हफ्ते में 2 बार भी कर सकते हैं।

दही, मेथी दाना और नीबू हेयर मास्क
ये हेयर मास्क डैंड्रफ पर बेहद कारगर होता है। इसे बनाने के लिए दही, मेथी दाना पाउडर और नीबू के रस को एकसाथ मिला लीजिए। इसके बाद इस हेयरमास्क को 40 मिनट के लिए बालों पर लगा कर छोड़ दीजिए। फिर शैम्पू से धुल लीजिए।

जैतून का तेल, मेथी और प्याज का रस
एक चम्मच मेथी का दाना रात भर पानी में भिगों दें उसके बाद अगली सुबह भीगी हुई सरसों को महीन पीस लें। अब एक सामान्य आकार का प्याज छीलकर उसको ब्लेंड कर लें।फिर ब्लेंड की हुई प्याज से रस निकाल लें। फिर 2 बड़े चम्मच प्याज के रस में 4-5 चम्मच जैतून का तेल और मेथी का पेस्ट मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें। अब एक घंटे तक इस पेस्ट को सर पर लगाएं रखें। फिर माइल्ड शैम्पू से इसे धो लें। प्याज के रस का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं।
