आजकल हर किसी को अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश होती है, उसके लिए लोग सोशल मीडिया से लेकर मैटिमोनियल साइट तक सब छान मारते है। वहीं आजकल लड़कियां अच्छे जीवनसाथी की तलाश में मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाती है, ताकि वो अच्छे से लड़के को जान सकें और बातचीत कर यह समझ सकें कि वह लड़का उनके लिए सही है या नहीं। लेकिन इन साइट्स पर कुछ ऐसे भी लोग मौजूद होते हैं जो सिर्फ टाइम पास करने और दूसरों को परेशान करने के लिए अपनी प्रोफाइल बनाते हैं। इतनी ही नहीं वो मौका देखकर लड़िकयों को ब्लैकमेल भी करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में लड़कियां डर जाती हैं और हड़बड़ाहट में कुछ गलतियाँ कर देती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि अगर मैट्रिमोनियल साइट्स पर आपको कोई परेशान करे तो आप उस सिचुएशन से कैसे बच सकते है।
प्रोफाइल का रखें स्क्रीनशॉट
अगर आप किसी भी नये इंसान से बात कर रहे है और उससे बात करत वक्त आपको लग रहा है कि ये व्यकति कुछ ठीक नही लगा रहा है या फिर मैट्रिमोनियल साइट्स पर जब भी आप किसी से अपना कांटेक्ट नंबर शेयर करें या फिर बात करना शुरू करें तो उस प्रोफाइल का तुरंत स्क्रीनशॉट ले लें और उसे अपने पास सुरक्षित रखें। कई बार ऐसा होता है कि फ़ोन नंबर मिल जाने के बाद सामने वाला व्यकित आपको अपनी प्रोफाइल से ब्लॉक कर देता है,लेकिन लगातार आपको परेशान करता है ऐसे में आप अपने पास उसकी प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट रख लें ताकि उसके खिलाफ कोई एक्शन ले सकें।
मैट्रिमोनियल साइट पर करें कंपलेन
अगर कोई व्यकित आपको मैट्रिमोनियल साइट्स पर परेशान कर रहा है तो आप इस चीज़ को हरगिज हल्के में न ला और इग्नोर ना करें, इस स्थिति में आप तुरंत मैट्रिमोनियल साइट्स पर इसकी शिकायत करें। मैट्रिमोनियल साइट्स की तरफ से तुरंत आपकी सहायता की जायेगी और सामने वाले व्यक्ति को भी वार्निंग दी जाएगी। यह करने से उस व्यक्ति के अन्दर भी डर पैदा होता है।
फैमिली से शेयर करें
अगर कोई लड़का आपको मैट्रिमोनियल साइट्स पर परेशान करे तो आप इस सिचुएशन को अकेले ही हैंडल करने की कोशिश बिलकुल ना करें हो सके तो इस बारे में किसी को करीबी दोस्त या फिर इसके बारे में तुरंत अपने परिवारवालों को बताएं। इस सिचुएशन में आपकी सहायता कर सकते है। इस दौरान यह बिलकुल भी ना सोचें कि आपको इसकी वजह से डांट पड़ेगी कि आपकी गलतियों के कारण ही ऐसा हुआ है। जबिक आप परिवारवालों की मदद से इस सिचुएशन से जल्दी से बाहर निकल सकते है।
धमकी देने के बजाए इग्नोर करें
अगर कोई इंसान मैट्रिमोनियल साइट्स पर आपको परेशान या हैरेस कर रहा है तो आप उसे गुस्से में धमकी देने की गलती बिलकुल भी ना करें, इस स्थिति में सामने वाला व्यकित उन बातों को अपने इगो पर लेकर सकता है आपकी धमकियों के कारण वह व्यक्ति आपको और भी ज्यादा परेशान करने की कोशिश करेगा। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप उसे थोड़ी देर इग्नोर करें। अगर पॉसिबल हो तो आप सिंपल तरीके से उसे समझाएं कि वह ऐसा करना छोड़ दे।
पुलिस की मदद लें
जब सामने वाला व्यक्ति आपको हद से ज्यादा परेशान कर रहा है और आप उसकी वजह से मानसिक रूप से परेशान हो चुकी हैं तो अब आप इस सिचुएशन में ज्यादा देरी न करें और फौरन पुलिस की मदद ले। यह करने में बिलकुल डरे नहीं। पुलिस स्टेशन में सबूतों के साथ उस अनजान व्यक्ति की शिकायत करें और खुद को सुरक्षित रखें।