साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सामंथा अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, जिसकी वजह से उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी तगड़ी है | सामंथा कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी , लेकिन घर की खराब हालत ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया था। सामंथा का असली नाम यशोदा हुआ करता था।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/08/Samantha_3_1-1.webp)
सामंथा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और किस्मत ने उन्हें मॉडलिंग में भी सुपरहिट कर दिया था। सामंथा ने मॉडलिंग तो मजबूरी में कि था, लेकिन इसी ने उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद मिली थी। उनका काम देखकर रवि वर्मन ने उन्हें फिल्म ऑफर की और पहली ही फिल्म में सामंथा छा गईं , फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा| अपने स्कूल की फीस ना दे पाने की वजह से और घर में पैसों की तंगी को देखते हुए सामंथा ने मॉडलिंग दुनिया में कदम रखा था और आज वह साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/08/E0Ylc-0VgAQFUP--618x1024.webp)
पहली फिल्म में ही सामंथा ने नागा चैतन्य से साथ स्क्रीन साझा कि थी , इसी दौरान अभिनेता नागा पर अपना दिल हार बैठी थीं। साल 2010 में सामंथा और नागा चैतन्य ने डेटिंग शुरू कर दी और कुछ सालो बाद शादी कर ली थी। इनकी शादी से इनके फैंस भी काफी खुश थे। लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और दो अक्टूबर 2021 में सामंथा-नागा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तलाक की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की। इस घोषणा के बाद इनके फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया था। आज सामंथा खुश है और आपने एक्टिंग करियर में उचाईयों को छू रही है |
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/08/sam-1-1024x768.webp)