Ramya Krishnan Journey: सिनेमा जगत की वो अभिनेत्री जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा जिनके द्वारा निभाया गया शिवगामी का किरदार सबके जहन में बस गया है हम बात कर रहे हैं राम्या कृष्णन की।
हाल ही में फिल्म लाइगर से उन्होंने 24 साल बाद हिंदी फिल्मों में कमबैक किया है। उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया जिसमें अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, गोविंदा, शाहरुख खान का नाम शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन किए हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में ‘दयावान’, ‘खलनायक’, ‘परम्परा’, ‘क्रिमिनल’, ‘चाहत’, छोटे मिया बड़े मिया के नाम शामिल हैं। लेकिन उनका सिक्का बॉलीवुड में नहीं चल पाया… हालांकि, राम्या(Ramya Krishnan) खुद को तेलुगू स्टार कहलवाना ही पसंद करती हैं।
अपने तीन दशक के करियर में राम्या ने 250 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा हैं लेकिन सबसे ज्यादा शिवगामी के रोल को प्यार मिला आप जान कर हैरान होगें कि शिवगामी के रोल के लिए डायरेक्टर ने पहले श्रीदेवी को अप्रोच किया था लेकिन श्रीदेवी ने रोल करने के लिए मना कर दिया जिसके बाद राम्या की झोली में ये रोल आ गया और आज उनकी लोकप्रियता का मुकाम तो सभी देख सकते हैं।
अगर एक्ट्रेस की निजी लाइफ के बारे में बात की जाए तो उन्होंने डायरेक्टर कृष्णा वामसी से 12 जून, 2013 को शादी की थी। उनका एक बेटा ऋत्विक है। जानकारी के लिए बता दें कि राम्या जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस एक लोकप्रिय डांस शो में जज के रूप में अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
Read More: इन संदेशों से अपनों को दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं