उम्र बढ़ने के साथ ही साथ हमारे चेहरे पर भी उसका असर पड़ने लगता है। बढ़ती उम्र की वजह से फाइन लाइन्स और रिंकल्स आने लगते हैं जिसकी वजह से आप बूढ़े दिखने लगते हैं। वैसे तो इन स्किन की प्रॉबलम्स को दूर करने के लिए हम कई ब्यूटी ट्रीटमेंट अपनाते हैं। हालांकि, ये काफी महंगे होते हैं और आपको बार-बार इनकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में अपनी स्किन की बेहतर केयर करने और उसे रिंकल फ्री बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने स्किन केयर रूटीन को सही करें।
रूटीन को सही करने के अलावा आप कुछ फेशियल ऑयल्स भी यूस कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे फेशियल ऑयल्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी स्किन के रिंकल्स को दूर करने में कारगर हैं-
आर्गन ऑयल
आर्गन ऑयल एक बेहतरीन एंटी-एजिंग ऑयल है। यह ऑयल फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन ई से भरपूर होता है। इसलिए इसे स्किन पर लगाने से उसे लंबे समय तक यंग बनाए रखा जा सकता है।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/01/image-286.png)
आलमंड ऑयल
आलमंड ऑयल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है और इसमें विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं जो स्किन को अधिक यंगर बनाने में सहायक होते हैं।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/01/image-287.png)
कीवी ऑयल
इस तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन सी, के, ई की भरपूर मात्रा होती है। साथ ही, इसमें कॉपर, पोटैशियम, लिनोलिक एसिड और ओमेगा-फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व भी उपस्थित होते हैं। यह आपकी स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के साथ ही रिंकल्स और फाइन लाइन्स के संकेतों को भी कम करता है।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/01/image-288.png)
नारियल तेल
नारियल तेल के जितने फायदे गिनाए जाएं, उतने ही कम हैं। इस तेल का इस्तेमाल सिर से पैर तक किया जाता है। इसमें विटामिन ए और ई के साथ ही एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं। अगर आप रिंकल्स को कंट्रोल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप नारियल के तेल से अपनी स्किन की मसाज कर सकती हैं।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/01/image-289.png)
एवोकाडो ऑयल
यह एक ऐसा तेल है, जो स्किन में भीतर तक मॉइश्चराइजेशन देता है। इसमें विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से यह आपकी स्किन को टोन करने में मददगार होता है। यह ऑयल आपकी स्किन को हाइड्रेशन देता है। कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करता है। जिसके कारण आपकी स्किन ज्यादा यंगर नजर आती है।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/01/image-290.png)
जोजोबा ऑयल
ऑयली स्किन के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को अधिक यंगर बना सकती हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी व मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं। इतना ही नहीं, यह एक ह्यूमेक्टेंट भी है, जिसका अर्थ है कि यह नमी को लॉक करने में मददगार है। इतना ही नहीं, इसके एंटी-एजिंग गुण कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं और आपकी स्किन को अधिक यंगर व हेल्दी बनाते हैं।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/01/image-291.png)