Shabana Azmi Unknown Facts: पैरलल सिनेमा की बात की जाए या फिर कमर्शियल सिनेमा की… हर तरह के रोल में जानदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली वो अदाकारा जिन्होंने ब़ॉलीवुड में खास पहचान बनाई… हम बात कर रहे हैं शबाना आजमी की।
शबाना आज़मी भारत की इकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। साल 1974 में रिलीज़ हुई फिल्म अंकुर से शबाना आज़मी ने बॉलीवुड में कदम रखा और पहली ही फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी हासिल कर लिया था। फिर अर्थ, खंडहर, पार और गॉडमदर के लिए भी शबाना आज़मी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

वहीं फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की बात की जाए तो अंकुर, स्वामी, थोड़ी सी बेवफाई, अर्थ, मासूम, अवतार, मंडी, भावना, मकड़ी, तहज़ीब , स्पर्श और नीरजा के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके है।
2006 में शबाना आज़मी को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाज़ जा चुका है। वहीं भारत सरकार ने 1988 में शबाना को पद्मश्री और 2012 में पद्मभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया था।

पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो बहुत छोटी सी उम्र से ही शबाना आज़मी को शशि कपूर पर क्रश था। दरअसल, शबाना के पिता क़ैफी आज़मी किसी ज़माने में शशि कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के पड़ोसी हुआ करते थे।
जिस ज़माने में शशि कपूर सुपरस्टार हुआ करते थे उस जमाने में शबाना आज़मी काफी छोटी थी। वो जब भी शशि कपूर को देखती तो उनके ऑटोग्राफ ज़रूर लेती थी।

फिर शबाना जब एक्ट्रेस बनी तो फिल्म फकीरा में उनको शशि कपूर के अपोज़िट साइन किया गया। इसी के साथ शबाना आजमी ह़ॉलीवुड फिल्म मैडम सुशात्ज़का, द बंगाल नाइट, सिटी ऑफ जॉय, इमैक्यूलेट कनस्पैश्न, सन ऑफ पिंक पैंथर, कस्टडी, द ब्लैक प्रिंस, द विशिंग ट्री, सिग्नेचर मूव, द रिलक्टैंट फंडामेंटलिस्ट, मिडनाइट्स चिल्ड्रन, इट्स ए वंडरफुल आफ्टरलाइफ, वॉटरबोर्न, साइड स्ट्रीट्स जैसी इंटरनेशनल फिल्मों में काम किया है और अपने टैलेंट का डंका दुनियाभर में बजाया है।
Read More: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को चढ़ाए पोहे से बना खास भोग