फिल्मों के बादशाद का नाम लिया जाए तो सभी के जुबां पर एक ही नाम होता है और वो है किंग खान। एक्टर को सुर्खियों मे रहने के लिए कुछ करना नही होता है उनसे रिलेटेड कोई भी चीज हो वो खुद ब खुद चर्चा में आ ही जाती है। सिनेमा की दुनिया में तो SRK को पा पाना नामुमकिन है लेकिन अब वो अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने आ रहे है ओटीटी की दुनिया में। जी हां, आप बिलकुल सही पढ़ रहे है। बीती 4 फरवरी को नेटफलिक्स ने इस बात का ऐलान किया है।
आर्यन खान कर रहे है डॉयरेक्शनल डेब्यू
वही इस सीरीज की खास बात यह है कि इसका डॉयरेक्शन किंग खान के शहजादे आर्यन खान कर रहे है और इसका प्रोडक्शन उनकी पत्नी गौरी खान कर रही है। सीरीज का एक धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ है जिसे देखने के बाद हर कोई इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार करने लगा है।
https://www.instagram.com/reel/DFnUmALSLmq/?utm_source=ig_web_copy_link
नेटफलिक्स ने शेयर किया टीजर
नेटफलिक्स ने इस सीरीज का एक धुंआदार टीजर आउट किया है जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए है। फैंस सीरीज को लेकर एक्साइटेड। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नही आई है कि आखिर ये सीरीज स्ट्रीम कब होगी। वहीं सीरीज का टीजर रिलीज करते हुए नेटफलिक्स ने लिखा है – ‘पिक्चर तो सालों से बाकी है लेकिन शो अब शुरू होता है। वहीं बात करें अगर शो के नाम की तो वो है The Ba**ds of Bollywood।