बॉलीवुड में यूं तो कई एक्टर और एक्ट्रेसेज है जिन्होंने अनगिनत फिल्में की होंगी लेकिन उनमें कुछ ही ऐसी होती है जो हिट हो लेकिन वहीं एक ऐसी भी एक्ट्रेस है जिसने फिल्में तो ज्यादा नही की लेकिन जो भी की फिर सुपरहिट साबित हुई। आप भी सोच रहें होंगे कि ऐसी कौन सी एक्ट्रेस है तो वो है क्यूटी ब्यूटी श्रद्धा कपूर। जो आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे एक्ट्रेस की उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने बॉक्सऑफिस में छप्पर फाड़ कमाई की थी।
आशिकी 2
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम है श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म आशिकी 2 (ASHIQUI 2) का जो आज भी लोगों के जहन में किसी न किसी कोने में जरुर है। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर रटे हुए है। यह फिल्म 2013 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी, जिसने रिलीज के पहले चार हफ्तों के भीतर ₹109 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
ओके जानू
साल 2017 में आई फिल्म ओके जानू (OK JAANU) भी श्रद्धा और आदित्य की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्में में से एक है। फिल्म में दोनों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था। फिल्म की स्टोरी में एक मॉडर्न लव स्टोरी को दिखाया गया है, जहां दो लोग शादी के बिना रिलेशनशिप में यानी की लिव इन रिलेश्नसिप में रहते हैं। इस फिल्म का बजट ₹28 करोड़ था वहीं फिल्म ने ₹41 करोड़ की कमाई की।
शाहो
वहीं 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘साहो’ (SAHOO)भी श्रद्धा का करियर की शानदार फिल्मों में से एक है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सुजीत ने किया था। इस फिल्म में पहली बार साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर ने साथ में काम किया था। हाई-ऑक्टेन एक्शन और वीएफएक्स से भरपूर इस फिल्म का बजट ₹350 करोड़ था और फिल्म ने ₹504.23 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी. बात करें स्टार कास्ट की तो फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी भी नजर आए थे।
छिछोरे
नितेश तिवारी डॉयरेक्टड छिछोरे (CHICHHORE)भी 2019 को रिलीज हुई थी। ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो कॉलेज की दोस्ती और कॉलेज लाइफ के बाद लाइफ में आने वाले स्ट्रगल को दिखाती है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और ताहिर राज भसीन जैसे स्टार नजर आए थे। आपको बता दें कि ₹70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ₹209.42 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी।
स्त्री
साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री (STREE) का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी एक औरत पर आधारित है जिसकी आत्मा गांव के मर्दों को उठाकर ले जाती है। बता दें कि सिर्फ ₹25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ₹180 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
स्त्री 2
वहीं फिल्म स्त्री की फ्रेंजाइजी स्त्री 2 (STREE 2)भी काफी धमाकेदार फिल्म है। इस फिल्म में भी श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना नजर आए। वहीं इस बार की कहानी और ज्यादा रोमांचक और डरावनी है, जिसमें इस बार एक सरकटे भूत से गांव वाले बुरी तरह से परेशान है। ₹50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ₹608.37 करोड़ का कलेक्शन किया था.