Shree Krishna Pickles: वो कहते है न कि जहां चाह है वहां राह है, अगर इंसान कुछ करने की ठान लें तो फिर कोई भी रास्ता कठिन नही होता है। इसी बात को सच साबित किया है दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रहने वाली कृष्णा यादव (Krishna Yadav) ने जिन्होंने मात्र 500 रुपये से बिजनेस शुरु किया था और आज वो करोड़ों की मालकिन है।
उधार के पैसे से किया बिजनेस
कृष्णा ने अपने व्यवसाय की शुरुआत एक कमरे से की थी और आज वो 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार दे रही है। 21 नवंबर 2011 को उन्होंने अपने इस आचार के व्यापार को शुरु किया था। कृष्णा ने अपने एक मित्र से 500 रुपये उधार लिए और फिर परिवार के साथ दिल्ली आने का फैसला किया। हालांकि दिल्ली आकर उन्हें कोई काम नहीं मिला तो कृष्णा और उनके पति गोवर्धन ने थोड़ी सी जमीन बटाई पर लेकर पर सब्जी उगानी शुरू की। कृष्णा ने अपने खेत की सब्जी से शुरू में अचार बनाने का काम शुरू किया था। इसके लिए उन्होंने शुरुआत में सिर्फ तीन हजार रुपये का निवेश किया था। इसके बाद वह सड़क पर खुद अचार बेचने लगीं और साथ ही इसकी मार्केटिंग भी करने लगीं।
5 करोड़ का हुआ टर्नओवर
देशभर में आज कृष्णा का कारोबार फैल चुका है। उन्होंने ‘श्री कृष्णा पिकल्स’ (Shree Krishna Pickles) नाम की एक कंपनी बनाई जिसकी मालकिन आज वही हैं। बता दें कि कुछ समय पहले तक उनका टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंच चुका था। खास बात तो यह है कि कृष्णा कभी भी पढ़ने स्कूल न जा सकी लेकिन आज बड़े बड़े कॉलेज में उन्हें स्पीच देने और बच्चों को मोटिवेट करने के लिए बुलाया जाता है।