खूबसूरत स्कार्फ से लगाएं डेली लुक में चार चांद

Date:

आजकल महिलाएं दुपट्टों से ज्यादा स्कार्फ पहनना पसंद करती हैं इसका सबसे बड़ा कारण है इसे कैरी करना। स्कार्फ को कैरी करना आसान होता है और ये आपको स्टाइलिश लुक भी देता है।  आज कल मार्केट में सब से ज्यादा डिमांड में मिक्स कलर के डिजाइनर स्कार्फ हैं। ये स्कार्फ आपकी पर्सनैलिटी में निखार भी ला सकते हैं। बस इसके लिए आपको ये पता होना चाहिए कि किस तरह के स्कार्फ लें और उन्हें कैसे कैरी करें।

मोती वर्क वाला स्कार्फ: आजकल कॉटन, सिल्क, जॉर्जेट, वैल्वेट आदि कई फैब्रिक में मोतियों वर्क वाले स्कार्फ मिलते हैं जो आपको स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। आप इन्हें किसी फंक्शन या पार्टी में कैरी कर सकती हैं आम दिनों में भी इसे प्लेन कुर्ती पर कैरी किया जा सकता है। इस पूरे स्कार्फ पर फूलपत्तियों आदि की डिजाइनें भी उभरी होती हैं। ये स्कार्फ आपको मार्केट में 200 से 700 रुपये तक में मिल जाएगें।

फ्लोरल स्कार्फ: फ्लोरल स्कार्फ आज कल बहुत चलन में है। हल्के कलर में मिलने वाले ये स्कार्फ आपको बेहद फ्रेस लुक दे सकते हैं। आप इसे कुर्ती, टॉप आदि के साथ कैरी कर सकती हैं। ये फ्लोरल स्कार्फ आपको बाजार में 200 से लेकर 800 तक की रेंज में आसानी से मिल जाएंगें।

ऐनिमल प्रिंट: ऐनिमल प्रिंट का फैशन तो सदाबहार माना जाता है। ऐनिमल स्किन, ऐनिमल स्कैचेज, ऐनिमल पैचेज आदि वैराइटी आप को इन स्कार्फों में मिल जाएगी। ये स्कार्फ बेहद शानदार और बोल्ड लुक देते हैं। यह प्रिंट आपको कई फैब्रिक में मिल जाएगा।  बाजार में ये ऐनिमल प्रिंट वाले स्कार्फ 200 से 500 तक की रेंज में मिल जाएंगे।

आर्टिस्टिक स्कार्फ:  यह स्कार्फ आर्ट से भरपूर होते है। यह स्कार्फ देखने में किसी कैनवास पर उभरी किसी तसवीर जैसे दिखाई देते हैं। कॉलेज गोइंग और वर्किग वुमेन्स ये स्कार्फ कैरी कर सकती हैं। इस में बहुत से रंगों का प्रयोग कर के कोई न कोई कलाकृति उकेरी गई होती है। अपने रोजाना लुक में कुछ नया टच देने के लिए आप ये स्कार्फ पहन सकते हैं। हर ड्रैस के साथ मैच करने वाले इन स्कार्फ की रेंज 400 से शुरू होती है।

शिफौन स्कार्फ: यह स्कार्फ बहुत मुलायम और कंफर्टेबल होते हैं। आप इस स्कार्फ को किसी भी हैवी प्रिंट वाली ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं।  ये स्कार्फ आपको अलग-अलग रंगों में और प्लेन में मिल जाएंगें। यह स्कार्फ आपको 200 से 2-3 हजार की रेंज में मिलेगा।  यह स्कार्फ इंटरनैशनल ब्रांड जैसे जारा आदि द्वारा भी बनाया जाता है।

इस तरह से करें स्कार्फ को स्टाइल —

रैट्रो स्टाइल: इसमें आप स्कार्फ को हेयरबैंड की तरह बांध सकते हैं।  

ट्राइएंगल शेप: इस तरह से स्कार्फ कैरी करने के लिए स्क्वायर शेप का स्कार्फ यूज करें। स्कार्फ को ट्राएंगल शेप में फोल्ड कर लें। फिर गरदन में इस तरह लपेटें कि इस का एक कोना सामने की तरफ लटके। इसे जींस और टीशर्ट या कुर्ती के साथ पहनें।

क्लासिक नॉट: सबसे पहले स्कार्फ को लंबाई में फोल्ड करें। इसे गले में लपेटें। नॉट बनाएं तथा इस में दोनों सिरों को नॉट में डाल कर आगे की तरफ लटकने के लिए छोड़ दें। आप अपने स्कार्फ को इस तरह से स्टाइल करके वैस्टर्न और इंडियन ड्रैसेज के साथ कैरी कर सकती हैं।

सारंग स्कार्फ स्टाइल: इस स्कार्फ को कमर पर इस तरह बांधा जाता है कि स्कार्फ के दोनों छोरों से नॉट कमर की तरफ रहती है। यह स्टाइल वैस्टर्न व इंडोवैस्टर्न स्टाइल पर खूब अच्छा दिखाई देता है। इसे आप लोवेस्ट जींस, लोवेस्ट कैपरी, शौर्ट ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं।

बैग स्टाइल: इस स्कार्फ को पहनने के बजाय इसको बैग के हैंडल पर बांधें। इस बात का ध्यान रखें कि यह स्कार्फ आप की ड्रैस और बैग से मैचिंग होना चाहिए तभी यह आप की खूबसूरती बढ़ा सकता है।

चोकर स्टाइल: स्कार्फ को नैक पर फ्रंट की तरह नॉट करके बांधें। ये स्टाइल वैस्टर्न ड्रैसेज में ऐलिगैंट लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अदीरा अप्रैल अंक 2025

अदीरा का नया अंक आपके लिए लेकर आया है...

दूध को बनाना है और भी पौष्टिक, तो इन चीजों को उसमें जरूर मिलाएं

दूध में तो पहले से ही कैल्शियम, प्रोटीन और...

हेमा- ईशा की रेड कपड़ों वाली ट्विनिंग ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज भी अपनी...

कृष 4 में होगा बड़ा धमाका! ‘जादू’ की होगी जबरदस्त एंट्री!

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'कृष 4' को...