आज के दौर में सभी स्टाइल आइकॉन बनना चाहते हैं। हर महिला खूबसूरत और मॉडर्न दिखना चाहती है। वहीं बात जब पार्टी में जाने की हो तो क्या पहना जाए ये सवाल सबसे ज्यादा परेशान करता है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फैशन आइडियास लेकर आए है जिसे अपनाने से आप किसी भी पार्टी का तापमान बढ़ा सकती हैं।
नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में हम सभी डिजाइनर पार्टी ड्रेस खरीदना चाहते हैं। आपको बता दें कि आज कल मैटेलिक कलर काफी ट्रेड में चल रहे हैं इसी के साथ ये कलर काफी वार्म होते है और आसानी से सबका ध्यान खींचते हैं।
अगर इस बार आप भी स्टाइल में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं और यूनिक दिखना चाहती हैं तो मैटेलिक कलर का आउटफिट आपके लिए बेस्ट रहेगा।
हम आपके लिए कुछ ऐसे मैटेलिक ड्रेस लेकर आए हैं जिससे आपको काफी आइडिया मिल जाएगा। आइए जानते है—
मैटेलिक साड़ी
मैटेलिक साड़ी ट्रैडिशनल के साथ ही मॉडर्न लुक देती है तो अगर आप परिवार के साथ किसी पार्टी में जाने का सोच रही हैं तो ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट आउटफिट बन सकती है। ये मार्केट में भी आसानी से मिल जाती है या तो आप ऑनलाइन भी इसे मंगा सकती हैं। ये डिजाइनर साड़ी आज कल काफी चलन में है। इस साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउस और डायमंड इयररिंग कैरी कर सकती है जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
मैटेलिक ड्रेस
मार्केट में मैटेलिक स्लिट कट ड्रेस आसानी से और कम दाम में मिल जाती हैं। ये ड्रेस क्रिसमस पार्टी और न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगी। अगर आप दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने का सोच रहीं हैं तो ये ड्रेस जरूर कैरी करें। आप इस ड्रेस को हील्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
सीक्विन साड़ी
ये साड़ी आज कल लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। ये साड़ियां डिजाइनर के साथ- साथ काफी ट्रेड़ी लुक देती हैं। वैसे तो सीक्विन साड़ी हाई रेंज में मौजूद हैं लेकिन इस तरह की कई साड़ियां आपकों मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी। इस साड़ी के साथ आप न्यूड मेकअप लुक या स्मोकी आई मेकअप कर सकते है जो आपको काफी बोल्ड लुक देगा।