सूरज की किरणें स्किन के लिए बहुत हार्मफुल होती हैं। ये स्किन को डेमेज कर सकती हैं और आपकी स्किन में मेलेनिन को बढ़ा सकती हैं जिससे आपका चेहरा डल लगने लगता है और रंगत डार्क होने लगती है।
यदि आप लगातार लंबे समय तक धूप में रहती हैं तो इसकी वजह से टैनिंग के साथ चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां और झाइयां नजर आने लगती हैं।
टैनिंग को चंद दिनों में दूर करता है ये फेस पैक
टैनिंग को बस कुछ दिनों में खत्म किया जा सकता है। हम यहां आपको एक खास विधि बताने वाले हैं जिससे आप फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकती है और टेनिंग को दूर कर सकती हैं। इसको रोज लगाने से 3 से 5 दिन के अंदर आपकी स्किन एकदम क्लीन और फ्लॉलेस हो जाएगी।
भले ही टैनिंग के कारण स्किन डार्क हो जाती है। लेकिन टैनिंग सूरज की हार्मफुल रेज से खुद को बचाने का त्वचा का एक प्राकृतिक तरीका है। जिसके जरिए त्वचा पर एक सुरक्षा कवच तैयार होता है।
स्किन कैंसर से करता है रक्षा
तेज धूप में रहने के दौरान हमारी त्वचा में उपस्थित मेलेनिन बनाने वाली कोशिकाएं ऐक्टिव हो जाती हैं और तेजी से मेलेनिन का प्रॉडक्शन करना आरंभ कर देती हैं। यह मेलेनिन त्वचा पर एक छाते की तरह काम करता है। जो सूरज की हानिकारक किरणों को त्वचा में प्रवेश करने से रोकता है। लेकिन इसकी अपनी एक लिमिट होती है। यदि आप हर दिन कई घंटे तेज धूप में बिताएंगी तो त्वचा का यह प्राकृतिक सुरक्षा कवच आपकी सहायता नहीं कर पाएगा।
टैनिंग रीमूवल फेस पैक बनाने की विधि
टैनिंग से पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए नैचुरल रेमेडीज आपकी सहायता कर सकती हैं। यहां हम आपको एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो टैनिंग को तेजी से रिमूव करता है। यह देसी उबटन बनाने की विधि से काफी मिलता-जुलता है। इसके लिए आपको इन इंग्रीडिएंट की जरूरत पड़ेगी।
1 चम्मच बेसन
1 चम्मच हल्दी
1 चम्मच दही
1 चम्मच ग्लिसरीन
गुलाब जल
इन सभी को मिक्स करके पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को फेस पैक की तरह त्वचा पर अच्छे से लगाएं। इस पैक का असर आपको 4 से 5 दिनों के अंदर दिखाई देने लगेगा।