Dhan ke Upay: कई महिलाओं से ये शिकायत रहती है कि पैसा जैसे आता है वैसे ही खर्च हो जाता है। चाह कर भी उनके पास पैसा नहीं बचता, हो सकता है यह समस्या आपके साथ भी हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि वे कितना भी खर्च कर लें कभी उनका हाथ खाली नहीं होता। पैसे के लिए उनका काम कभी नहीं रुकता हैं।
तो आइये जानते हैं कुछ ऐसी ख़ास टिप्स जिससे इन आर्थिक समस्याओं को दूर किया जा सकता
घर में न लगाएं कांटेदार पौधे

अपने घर के अंदर कांटे या दूध देने वाले और जहरीले पेड़ नहीं लगाने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ऐसे पौधे घर के लोगों के स्वास्थ्य और धन के लिए शुभ नहीं होते है।
बाथरूम और टॉयलेट को हमेशा बंद रखें

आपको गलती से भी बाथरूम और शौचालय के दरवाजे खुले नहीं छोड़ने चाहियें। बाथरूम के दरवाजे खुले रहने से आपकी सेहत ही नहीं बल्कि आपकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है। ऐसा करने से आपके पास बेवजह धन की हानि होती है।
नमक के उपाय से दूर होगी धन की समस्या

यदि काफी कोशिशों के बाद भी आर्थिक परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं तो अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में किसी बर्तन में नमक रखे। लेकिन इस बात का ध्यान दे कि समय-समय पर नमक बदलते रहें। ऐसा करने से आपकी समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है।
पैसे की बर्बादी के पीछे कुछ अन्य आदतें और घर में रखी चीजें भी काफी हद तक जिम्मेदार होती है। इसके साथ ही ये घर में दरिद्रता भी लाती हैं। यदि आप भी ये गलतियां कर रहीं हैं तो उन्हें तुरंत सुधारें। जैसे की
टूटी हुई कंघी का उपयोग करने से घर में गरीबी आती है।
तिजोरी के पास गलती से भी झाड़ू न रखें, ऐसा करने से बड़ा नुक्सान हो सकता है।
घर या दुकान में टूटी हुई अलमारी न रखें, इससे धन हानि हो सकती है।
किचन में दवाइयां रखने से भी घर के लोगों को कई बीमारियां घेर लेती है।
सबसे बड़ी वजह यह भी है कि महिलाओं का अपमान करने से भी ”देवी लक्ष्मी” नाराज हो जाती है।