DECEMBER MONTH : हिन्दू धर्म में माह का बहुत महत्त्व होता है। ऐसे में हाल ही में चलने वाला माह है , मार्गशीर्ष। दरअसल यर हिन्दू कैलेंडर का नौंवा महीना होता है , जिसे आमतौर पर लोग अगहन के नाम से भी जानते है। बता दे कि इस साल मार्गशीर्ष मास 28 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक है..ऐसे में इस महीना में देवी-देवताओ की पूजा का विधान है ,खासतौर से यह महीना भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है और इसीलिए इस महीने को शास्त्रों में श्रीकृष्ण का महीना कहा गया है.

यदि आप श्रीकृष्ण को मार्गशीर्ष के महीने में प्रसन्न करना चाहते है , तो इस महीने आप श्रीकृष्ण के केशव रूप की पूजा-अर्चना करे और रोज़ाना उन्हें दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करे। इसके साथ ही नियमित रूप से फूल, फल, नैवेद्य, धूप-दीप और माखन-मिश्री आदि अर्पित। ऐसा करने से आप पर श्री कृष्ण की कृपा बरसती रहेगी। तो ऐसे में आइये जानते है कि आखिर अगहन के महीने में किन -किन देवी-देवताओं की पूजा का विधान है …

दरअसल श्री कृष्ण के अलावा इस महीने यदि आप सूर्य देव की पूजा करते है , तो आपकी सारी मनोकामना पूरी होती है। मार्गशीर्ष महीने में माँ लक्ष्मी जी की पूजा का बहुत महत्त्व है , क्योकि इस महीने मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. इसलिए इस महीने मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने चाहिए व उनसे आशीर्वाद पर्पट करना चाहिए। मार्गशीर्ष माह में तुलसी की पूजका का भी विशेष महत्त्व होता है। ऐसे में यदि आप अपने घर में सुख-शांति और माँ लक्ष्मी का वास चाहती है , तो रोज़ सुबह उठकर स्नानादि के बाद तुलसी जी में जल चढ़ाएं. इसके बाद पूजा करें और संध्या बेला में घी का दीपक जलाएं.