BOLLYWOOD ACTRESS LUXURY CARS: बॉलीवुड में साल 2023 में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां को खरीदने का ट्रेंड देखा जा रहा है। इस साल बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियां ऐसी है जो लग्जरी कारो की मालकिन बन चुकी है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर श्रद्धा कपूर तक अभिनेत्रियों के नाम शामिल , जिनकी लक्सरी कारो की कीमत सुनकर आपका दिमाक चकरा जाएगा। तो आइये जानते है आखिर कौन -कौन सी हसीनाओ के नाम इस लिस्ट में शामिल है।
1….. बॉलीवुड की मशहूर और सबसे क्यूट एक्ट्रेस में शुमार श्रद्धा कपूर का नाम है , जिन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक और नई लग्जरी कार को शामिल किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में Lamborghini Huracan Tecnica खरीदी है. इस कार की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये है.
2….. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर नेशनल अवॉर्ड विनर आलिया भट्ट का नाम दर्ज है। आलिया भट्ट ने साल 2023 में नई लग्जरी कार खरीदी है. एक्ट्रेस Range Rover Autobiographu SUV कार को अपने घर लेकर आई थी। इस कार की कीमत लगभग 3.2 करोड़ रुपये है.
3…..एक्ट्रेस कियारा कियारा आडवाणी ने भी साल 2023 में अपनी शादी के बाद एक लग्जरी कार खरीदी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में Mercedes Mayback खरीदी है. जिसकी कीमत कीमत 2.69 करोड़ रुपये है.
4…… इस लिस्ट में चौथे स्थान पूजा हेंगड़े का नाम काबिज़ है , जिन्होंने इसी साल लग्जरी कार Range Rover SV खरीदी है. इस कार की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये है.
5……बॉलीवुड की क्यूटी ब्यूटी अभिनेत्री , जिनका नाम है जैकलीन जैकलीन फर्नांडिस ने भी हाल ही में लगभग 1.95 करोड़ की लग्जरी कार BWM i7 खरीदी है.