
Stylish Outfits: हर दिन खास दिखने की चाहत तो हर किसी की होती है ऐसे में अगर आप भी बेहद ख़ास दिखना चाहती हैं तो ये ट्रेंडी आउटफिट्स ट्राई कर सकती हैं जिससे आपका लुक स्टाइलिश के साथ साथ ट्रेडिशनल भी लगेगा। तो आइये देखते हैं कुछ ट्रेंडी आउटफिट्स-
सफेद कुर्ता विथ ब्लू जींस

आप ट्रेडिशनल स्टाइल को अपनाते हुए सफेद कुर्ता पहन सकती हैं आप इसे ब्लू जींस के साथ वियर कर सकती हैं। यह ‘इंडो-वेस्टर्न’ लुक आपको कमाल का स्टाइलिश लुक देगा। इस ड्रेस को कैरी करके आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।
ऑफ-व्हाइट साड़ी विथ ब्राइट ब्लाउज

अगर आप ट्रेडिशनल लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हर दिन एक क्लासिक ऑफ-व्हाइट साड़ी को ब्राइट कलर के ब्लाउज के साथ वियर करके आप बहुत ही आकर्षक नजर आ सकती हैं।
क्रॉप टॉप विथ शरारा

अगर आप किसी इवेंट्स के मौके पर स्टाइलिश, एथनिक लुक और फेस्टिव मूड को सेट करना चाहती हैं तो मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट शरारा पहन सकती हैं। और इसके साथ जूती और झुमके पहनें , इस मौके पर ये आपको एकदम परफेक्ट लुक देंगे।
लॉन्ग कुर्ती विथ प्लाजो

जब भी एथनिक वियर की बात होती है तो सूट का नाम लिया जाता है। हालांकि, इन दिनों आपको मार्केट में केवल कंप्लीट सूट ही नहीं मिलता, बल्कि अलग से कुर्तियां भी अवेलेबल होती हैं, जिन्हें आप किसी भी फैमिली फंक्शन मौके पर कई तरह से स्टाइल कर सकते हैं।
जीन्स विथ लॉन्ग कुर्ती

अगर आप भी पार्टी में जाने के लिए कन्फ्यूज्ड हैं तो आप लॉन्ग कुर्ती को जीन्स के साथ कैरी कर सकते हैं। यह लॉन्ग कुर्ती को स्टाइल करने का एक सिंपल और बेहतरीन आईडिया है। जींस के साथ हर टाइप की कुर्ती बेहद ही स्टाइलिश लगती है।