हेमा- ईशा की रेड कपड़ों वाली ट्विनिंग ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!

Date:

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए खास पहचान रखती हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपने युवावस्था में लोगों के दिलों पर राज किया, बल्कि अब 76 साल की उम्र में भी वो अपने स्टाइलिश अंदाज़ से सबको प्रभावित करती हैं। हाल ही में इसकी एक झलक तब देखने को मिली, जब वो अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला के फैशन शो में शामिल हुईं।

जैसे ही हेमा मालिनी और ईशा देओल ने इवेंट में एंट्री ली, सभी की नजरें उन पर टिक गईं। दोनों ने रेड आउटफिट में ट्विनिंग की थी, जो लोगों को खूब पसंद आई। लेकिन इस मौके पर हेमा मालिनी की खूबसूरती इतनी शानदार लग रही थी कि खुद उनकी बेटी ईशा भी उन्हें देखते रह गईं। सच मानिए, आप भी उनका ये लुक देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। पूरी तरह से ट्रेडिशनल अंदाज़ में हेमा मालिनी ने इस इवेंट में इतनी चमक बिखेरी कि ईशा की मौजूदगी के बावजूद सारी लाइमलाइट उन्हीं की हो गई।

माँ-बेटी का देशी और वेस्टर्न लुक

कभी वेस्टर्न तो कभी ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वाली ईशा देओल का स्टाइल हमेशा चर्चा में रहता है। वह ‘हाउस ऑफ नीता लुल्ला’ के लेटेस्ट कलेक्शन से रेड गाउन पहनकर इवेंट में पहुंचीं, जिसमें उनका लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रहा था। वहीं दूसरी तरफ, हेमा मालिनी रेड साड़ी में बिल्कुल देसी अंदाज़ में नजर आईं और उन्होंने अपने लुक को बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया।

ईशा का वन शोल्डर गाउन में ग्लॅमरस लुक

ईशा देओल के लुक की बात करें, तो उन्होंने वन-शोल्डर गाउन पहना था। इस गाउन का अपर पोर्शन बॉडी-फिटेड रखा गया था, जिसमें एक साइड की हाफ स्लीव्स को सिल्वर सितारों से सजाया गया था। इसके साथ ही गाउन में एक लंबी साइड ट्रेल भी जोड़ी गई थी, जो इसे और भी स्टाइलिश बना रही थी। वहीं, कमर के पास से गाउन को प्लीट्स और सेंटर स्लिट के साथ डिजाइन किया गया था। जब ईशा ने उस ट्रेल को पंखों की तरह लहराते हुए रैंप पर कदम रखा, तो उनका ग्लैमरस अंदाज़ देखने लायक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अदीरा अप्रैल अंक 2025

अदीरा का नया अंक आपके लिए लेकर आया है...

दूध को बनाना है और भी पौष्टिक, तो इन चीजों को उसमें जरूर मिलाएं

दूध में तो पहले से ही कैल्शियम, प्रोटीन और...

कृष 4 में होगा बड़ा धमाका! ‘जादू’ की होगी जबरदस्त एंट्री!

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'कृष 4' को...

मधुमेह रोगियों के लिए ओट्स या दलिया: कौन सा नाश्ता है बेहतर

ओट्स और दलिया दोनों ही उन लोगों के लिए...