
Holi Photoshoot Ideas: वैसे तो होली रंगों का त्यौहार है लेकिन जब इन रंगों के त्यौहार को ‘संजोकर’ रखने की बात आती है तो कई लोग इस मामले में पीछे हो जाते हैं ‘फोटोज’ में रंगों को काफी अहम रोल होता है, लेकिन ये रंग तभी निखरकर कैमरे में कैद होते हैं जब इन्हें बारिकी से कैद किया जाए।
तो आइये होली के इस ख़ास दिन को शानदार और यादगार बनाने के लिए जानते हैं कुछ होली फोटोशूट आइडियाज….
हाथों से रंग उड़ाए

दोनों हाथों में रंग भरें और नीचे छुककर बैठते हुए इन रंगों को उड़ाएं और इसी समय फोटो खिंचवा लें। इससे आपकी फोटो रंगों के साथ खेलती हुई आएगी। और आप अपनी खिलखिलाती हुई मुस्कुराहट को कैमरा में कैद क्र सकती हैं।
चुनरी में रंग उड़ाए

यह पोज़ होली के लिए काफी अच्छा रहता है इस पोज़ के लिए आप जमीन पर बैठें और चुनरी में थाली के सभी रंग उड़ा दें। अब चुनरी को हवा में उड़ाएं और उसी समय कैमरामैन को बोलें कि वह फोटो खींच ले। इससे आपकी बेहद खूबसूरत तस्वीर खिंच जाएगी।
हाथ में लें रंगो की थाली

इस पोज़ को अपने रंगो की दुनिया में शामिल करने के लिए, आप थाली में पूरी तरह से गुलाल भरने के बजाय उसमें थोड़ा रंग भरे और उसे हाथों में लेकर बैठें और चेहरा ऊपर की तरफ रखें और कैमरा एंगल को भी ऊपर की तरफ रखें और फोटो ऊपर की तरफ से ही लें।
खुद को लगाएं रंग

इस पोज़ को फॉलो करने के लिए आप अपने दोनों हाथों में डार्क कलर के रंग ले लें। आप लाल, पीला, नीला या गुलाबी कोई भी रंग ले सकती हैं। अब कैमरामैन को कहें कि उसके लेंस का फोकस सीधा आपके चेहरे पर पड़े। इसके बाद खिलखिलाते हुए हंसे और खुद को रंग लगाते हुए हाथों को चेहरे पर रखें। और अब अपनी खिलखिलाती हुई मुस्कुराहट को कैमरा में कैद कर ले।