इन दिनों स्टार प्लस के शो अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है…इन दिनों अनुज और अनुपमा के बीच काफी फासला आ गया है दोनो ही एक-दूसरे से अलग जिंदगी काट रहे हैं, वहीं शो के फैंस दोनों को एक साथ देखने की आस लगा रहे हैं बता दें कि अंकुश अनुज और अनुपमा को मिलाने की पूरी कोशिश करने में लगा है मगर माया और बरखा उसकी कोशिशों पर पानी फेरने में लगे हैं.
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot-2023-04-26-103631.png)
आपको बता दें कि सीरियल में आने वाले एपिसोड्स में भी भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है…आगे आपको देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा नहीं मिल पा रहे हैं लेकिन इस खबर को जानकर माया और बरखा कहती हैं कि अनुज-अनुपमा को पहले की तरह प्यार नहीं करता है इसलिए उन दोनो का मिलन अब नामुमकिन है..
अनुज और अनुपमा मिल नहीं पाएं ये खबर बरखा माया को बताती है जिसके बाद दोनों अनुपमा के खिलाफ साजिश रचने लगती हैं.
जैसा कि आप शो में देख रहे हैं कि अनुपमा अनुज से अलग होने के बाद से ही अपनी जिंदगी को बदलकर आगे बढ़ने की कोशिश में जुटी हुई है. हर दिन वह नई कोशिशों में जुटी हुई है लेकिन बरखा और माया अनुज से अनुपमा को हमेशा के लिए दूर करना चाहती है, जिसकी भनक कही न कही अंकुश को लग चुकी है.
वहीं शो में आगे पाखी.. कपाड़िया हाउस में जाकर कहती है कि मुझे उस दिन का बेसब्री से इंतजार है कि जिस दिन अनुपमा अनुज वापस आ जाएंगे फिर मैं बाकी लोगों को समान उठाकर बाहर फेंक दूंगी.