Ganesha Chaturthi Special Mantra: श्री गणेश के नाम से ही किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत होती है. बिना गणेश पूजन के हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य पूरा नहीं माना जाता है. भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता भी कहते हैं. अगर सच्ची श्रद्धा से गणेश भगवान की पूजा की जाए, तो वे भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं, वहीं बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। लेकिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनके मंत्रों का भी उच्चारण करना बेहद जरूरी है। इससे भक्तों के सारे बिगड़े काम बनते हैं और सारे संकट दूर हो जाते हैं।
गणेश मंत्र से दूर होगें सारे कष्ट
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री गणेश बुद्धि, धन और लक्ष्मी के दाता हैं। गणेश भगवान की पूजा से जीवन में सफलता मिलती है और सभी कार्य निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं। भगवान श्री गणेश के मंत्रों का जाप करने से जीवन के हर संकटों से मुक्ति मिल जाती है।
गणपति जी के इन मंत्रों करें जाप
कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले
वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:.
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा॥
मनोकामना पूर्ण करने के लिए
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात..
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा.
रोगों से मुक्ति पाने के लिए
ॐ गणेश महालक्ष्म्यै नमः..
संतान प्राप्ति के लिए
गं गणपत्ये पुत्र वरदाय नमः..
दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिए
द्वविमौ ग्रसते भूमिः सर्पो बिलशयानिवं.
दुख से छुटकारा पाने के लिए
गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं.
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्॥
परिवार को संकट से बचाने के लिए
रक्ष रक्ष गणाध्यक्ष रक्ष त्रैलोक्यरक्षकं.
भक्तानामभयं कर्ता त्राता भव भवार्णवात्॥
Read More: देश के साथ विदेश में भी बजाया डंका, मिली खूब शोहरत