wedding reception : हाल ही में आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान की नूपुर शिखरे के साथ शादी हुई। सबसे पहले दोनों ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की,इसके बाद उदयपुर में दोनों ने ग्रांड वेडिंग की। सोशल मीडिया पर इस ग्रांड वेडिंग की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। वहीं आयरा और नूपुर ने लोहड़ी के मौके पर 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की।
इसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, श्वेता तिवारी, शारवरी वाघ, अमीषा पटेल, सुष्मिता सेन, कपिल शर्मा, कटरीना कैफ, रिया चक्रवर्ती, कंगना रनौत और जया बच्चन जैसे सितारों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई। इवेंट में शिरकत करने पहुंचे फिल्मी सितारों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। जिनपर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था।
कटरीना कैफ
वैसे तो कटरीना अक्सर वेस्टर्न अंदाज में नजर आती हैं, लेकिन आयरा की रिसेप्शन पार्टी में कटरीना कैफ लहंगा पहनकर पहुंची थीं। स्ट्रेट बालों में उनका अंदाज बेहद खूबसूरत दिख रहा था।
कंगना रानौत
वहीं आयरा-नूपुर की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत भी पहुंची. लहंगा-चोली पहने एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां कंगना जय श्रीराम के नारे लगाती हुई नजर आईं.
भूमि पेडनेकर
हमेशा अपने ग्लैमरस लुक की वजह से सुर्खियां बटोरने वालीं भूमि पेडनेकर लहंगे में काफी खूबसूरत दिख रहीं थीं। उन्होंने अपने लहंगे के साथ डीपनेक ब्लाउज कैरी किया था। अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस ने ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी की थी।
अमीषा पटेल
गदर 2 फिल्म से लोगों के दिलों में एक बार फिर जगह बनाने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल रिसेप्शन में बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थी। सिल्वर रंग के लहंगे में वो बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।
राधिका मदान
अभिनेत्री राधिका मदान आयरा और नूपुर शिखरे की रिसेप्शन पार्टी में लाइट पिंक रंग की साड़ी पहनकर पहुंची थीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में पर्ल वाला चोकर पहना था। इसके साथ न्यूड मेकअप इनके लुक में चार चांद लगा रहा था।
रिया चक्रवर्ती
ऑर्गेंजा साड़ी में रिया चक्रवर्ती बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ था। डीपनेक ब्लाउज में उनका अंदाज और ज्यादा ग्लैमरस दिख रहा था।
अमीषा पटेल
दोनों मां-बेटी इस रिसेप्शन पार्टी में बेहद खूबसूरत लुक में पहुंची थीं। श्वेता तिवारी पार्टी में ब्लैक रंग की साड़ी पहुंची थीं, वहीं पलक ने पार्टी में लाइट पीले रंग की साड़ी पहनी थी। दोनों इतनी खूबसूरत लग रहीं थीं कि लोग उनपर से नजरें नहीं हटा पा रहे थे।