![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2024/05/1-9-jpg.webp)
Parenting tips: बच्चे की सही परवरिश उसके उज्जवल भविष्य की सीढ़ी होती है। आज के समय में बच्चों की परवरिश माता-पिता के लिए एक बड़ी चुनौती हो गई है, कई बार जाने अनजाने पेरेंट्स कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो चाइल्डहुड ट्रॉमा का कारण बन जाती हैं।
बच्चों का पालन पोषण और उन्हें अच्छे संस्कार देना हर एक माता-पिता का फर्ज होता है। अपनी जिम्मेदारी पूरी करते-करते माता-पिता कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें और उनके बच्चों दोनों को भुगतना पड़ता है। आप भी पेरेंट्स होने के नाते ये पांच गलतियां भूल कर भी बच्चों के सामने ना करें। नहीं तो, इसका नकारात्मक प्रभाव आपके बच्चों को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वे पांच गलतियां जिन्हें माता-पिता को बच्चों के सामने करने से बचना चाहिए।
बच्चे के प्रति स्ट्रिक्ट् होना
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2024/05/3-12-jpg.webp)
अगर आप मां हैं, तो बच्चे के प्रति अपने व्यवहार की जांच करें। हम बच्चों को बचपन से ही सिखाते हैं कि सच बोलना चाहिए, अगर आपका बच्चा अपनी गलती मान कर आपसे सच बोल रहा है तो उसे कभी नहीं डांटें। ऐसा करने से आपके बच्चे आपसे बातें छुपाने और झूठ बोलने लगेंगे।
बच्चो को मोटिवेट करें
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2024/05/4-10-jpg.webp)
कुछ पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों को मोटिवेट नहीं करते हैं, उन्हें हर काम के लिए मना कर देते हैं। ऐसा करना आपके बच्चों की मेंटल हेल्थ पर गलत असर डाल सकता है इसलिए समय-समय पर अपने बच्चों को मोटिवेट करते रहें, और हर वक़्त उनकी कमियां निकालना बंद करें।
न करें एक-दूसरे से तुलना
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2024/05/5-8-jpg.webp)
आजकल के माता-पिता अक्सर अपने बच्चे की तुलना आस-पास के बच्चे या रिश्तेदारों के बच्चों से करने लगते हैं। यह बात आपको समझना चाहिए कि हर बच्चे का स्वभाव और हर बच्चे की समझने की क्षमता एक जैसी नहीं होती। इसलिए अपने बच्चे की तुलना अन्य बच्चों से कभी न करें।
बच्चे के सामने न करें लड़ाई
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2024/05/6-4-jpg.webp)
कई बार पेरेंट्स बच्चे के सामने एक-दूसरे को कई ऐसी बातें बोल जाते हैं या फिर लड़ाई करने लगते हैं जिससे बच्चे पर गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में कभी बच्चे के सामने लड़ाई और बहस न करें।
बच्चे को समय न देना
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2024/05/7-3-jpg.webp)
आजकल माता और पिता दोनों के वर्किंग होने की वजह से वे अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते, जिसके चलते बच्चे चाइल्डहुड ट्रॉमा का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में कोशिश करें अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करें।