बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म पठान के ट्रेलर का न जाने लोग कबसे इंतजार कर रहे थे जो फाइनली अब दूर हो चुका है। ट्रेलर सामने आ चुका है।
4 साल बाद पठान के जरिए शाहरुख खान का कमबैक होने जा रहा है। मंगलवार यानि 10 जनवरी को यूट्यूब पर यशराज के चैनल पर यह रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख के फैन्स फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा बेकरार हो गए हैं। यहां शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ही नहीं बल्कि दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी काफी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही हैं।
जबरदस्त डायलॉग ने बांधा समा
यह फिल्म पूरी तरह से देश भक्ति और स्पाई थ्रिलर का डबल डोज देने वाली है। फिल्म का हर सीन रोमांच से भरा हुआ है। यहां पर हम हर कलाकार के डायलॉग में देशभक्ति के डायलॉग बोलते सुन सकते हैं। वहीं शाहरुख का अंदाज तो गजब ही कातिलाना है।
हालांकि इस ट्रेलर में लोग’टाइगर’ यानी सलमान खान का इंतजार कर रहे थे क्योंकि काफी दिनों से खबर है कि फिल्म में सलमान कैमियो करते नजर आने वाले हैं। ऐसे में सलमान के फैंस को भी ट्रेलर का इंतजार था। कहा जा रहा है कि यशराज अब अपना एक स्पाई यूनिवर्स तैयार कर रहा है। जिसमें पिछली फिल्में ‘वॉर’ और ‘टाइगर’ को ‘पठान’ से जोड़कर आगे की कहानी बनाई जाएगी।
इस ट्रेलर में एक डायलॉग सुनने को मिल रहा है जिसमें शाहरुख कह रहे हैं कि ‘अब पठान का वनवास खत्म हो चुका है’। इस डायलॉग को हम शाहरुख की 4 साल बाद वापसी से जोड़कर भी देख सकते हैं। क्योंकि इसके पहले वह साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। जिसके बाद अब वह सीधे साल 2023 में ‘पठान’ में नजर आएंगे। हालांकि इस बीच वह कई फिल्मों में कैमियो करते दिखे हैं।
ट्रेलर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंंक पर क्लिक करें–
25 जनवरी रिलीज होगी फिल्म
‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।