इन दिनों देशभर में कुंभ की धूम है। देश-विदेश से लोग 144 सालों बाद होने वाले महाकुंभ का साक्षी बनने आ रहे है। इन सब के बीच बॉलीवुड के भी कई सितारे है जिन्होंने संगम में डुबकी लगाई है। जिसके बाद से हर तरफ उनकी ही चर्चा है। खास बात तो यह है कि इनमें से कुछ स्टार्स तो बिना किसी शोर शराबे यानी कि एक दम आम आदमी की तरह पहुंचे है। तो कौन है वो सेलिब्रटी चलिए आपको बताते है…
अनुपम खेर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिनेता अनुपम खेर का। जिन्होंने संगम में स्नान किया। अनुपम ने गंगा में स्नान करने की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद से हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2025/02/anupam-kher-takes-holy-dip-at-maha-kumbh-know-famous-ghat-along-with-triveni-sangam-where-you-can-take-shahi-snan-117522879-1-1024x576.webp)
हेमा मालिनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ 2025 में स्नान करने पहुंची। जिसकी तमाम फोटोज इंटरनेट पर नजर आई। वहीं इन फोटोज में खास बात यह थी कि उनके साथ बाबा रामदेव भी डुबकी लगाते नजर आए।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2025/02/Mahakumbh-2025-3-1024x683.jpg)
हिमानी शिवपुरी
छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी पर्दे तक अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली हिमानी शिवपुरी ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और साथ ही उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2025/02/Snapinst.app_475477128_18050938529131333_8574598190889402533_n_1080-1024x1024.jpg)
रेमो डिसूजा
बॉलीवुड के फेमस डांसर और कोरियोग्रॉफर रेमो डिसूजा ने भी महापपर्व महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं खास बात यह रही कि रेमो प्रयागराज एकदम साधारण व्यकित बनकर गए थे। वो बिना किसी सिक्योरिटी के संगम स्नान करने पहुंचे।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2025/02/remo-d-souza-1738057852-1024x576.webp)
पूनम पांडे
अपने बोल्ड अवतार को लेकर जानी जाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे भी इस महापर्व पर प्रयागराज पहुंची। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और उसकी फोटोज अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर कर लिखा- महाकुंभ…जीवन को करीब से देखना, जहां 70 साल का बुजुर्ग घंटों नंगे पैर चलता है, जहां आस्था की कोई सीमा नहीं होती। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके लिए गहराई से महसूस कर रही हूं, उम्मीद है कि उन्हें मोक्ष मिलेगा। यहां की भक्ति ने मुझे निःशब्द कर दिया है….महाकुंभ
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2025/02/Poonam-Pandey-1738230219486_v.webp)