जहां करीना कपूर आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अदाकारा हैं वहीं करिश्मा कपूर को भी फैन्स का भरपूर प्यार मिलता हैं। आज हम आपके लिए इन दोनों कि बचपन की फोटोज लेकर आएं हैं फोटोज देख के आप यही कहेंगे कि ये दोनों इन तस्वीरों में बेहद क्यूट दिखाई दे रही हैं।
दो क्यूट बच्चियां
ये फोटो भले ही पुराना जरूर है लेकिन बहनों के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा है। खास बात ये है कि इसमें दोनों बहनें एक जैसी नजर आ रही हैं जैसे दोनों ट्विंस हैं। इनके आउटफिट्स देखिये, दोनों की फ्रॉक्स कितनी प्यारी हैं।

बहन का प्यार
इस फोटो को देखकर कोई भी समझ सकता है कि बड़ी बहन छोटी की कितनी केयर करती है। दोनों बहनें केयरिंग-शेयरिंग का बेहतरीन उदाहरण हैं।

हैडबैंड और हेयर क्लिप
करिश्मा अपने हेडबैंड के साथ बहुत खूबसूरत लग रही हैं, और करीना दो पिगटेल वाली क्यूट गुड़िया की तरह दिख रही हैं।

बहनों का स्टाइल
हमारे बचपन में भी ऐसे हेयरस्टाइल्स का काफी चलन था। टॉप पर रिबन से बंधी चोटी और करिश्मा बॉय कट में कितनी प्यारी दिख रही हैं।

मां के साथ बहनें
इस फोटो में करिश्मा जहां कुछ बड़ी हो चुकी हैं लेकिन करीना कितनी क्यूट लग रही हैं। फोटो में मां के साथ बहनों का प्यार साफ दिखाई दे रहा है।

यंग सिस्टर्स
इस फोटो में दोनों बहनें कुछ बड़ी तो हुई हैं लेकिन इसे भी बचपन का ही एक हिस्सा कहा जाएगा। इनका प्यार तो फॉरेवर वाला है ही।

फैमिली एलबम
इनकी फैमिली एलबम तो एडोरेबल है। दोनों बहनें अपने मम्मी-डैडी के साथ कितनी खुश नजर आ रही हैं।

बड़े होने पर भी कम नहीं हुआ प्यार
बड़े होने पर भी दोनों का प्यार भी कम नहीं हुआ है। दोनो की बॉडिंग आज भी बहुत मजबूत है।
