Katrina Kaif Dance Video:ससुराल गेंदा फूल गाने पर ठुमके लगाती कैटरीना का वीडियो वायरल

Date:

Katrina Kaif Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अकसर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में वो महाकुंभ 2025 में अपनी सास संग संगम में डुबकी लगाने पहुंची थी। जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं अब कैटरीना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी दोस्त की हल्दी फंक्शन में डांस करती नजर आ रही है। फैंस को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।


दोस्त की शादी में कैटरीना ने लगाए ठुमके

बी-टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (katrine kaif dance video)यूं तो हमेशा अपने डांस मूवस को लेकर लाइमलाइट में रहती है लेकिन इन दिनों वो अपनी दोस्त की शादी में ठुमके लगाती नजर आ रही है। एक्ट्रेस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ससुराल गेंदा फूल गाने पर अपने गर्ल गैंग संग डांस कर रही है।

यह भी पढ़ें – https://aapkiadira.com/urmila-matondkar-birthday-how-does-actress-urmila-look-young-even-at-the-age-of-50-know-her-beauty-secret/

फैंस कर रहे तारीफ

एक्टिंग से लेकर डांसिग तक फैंस उनकी हर चीज के दीवाने है। कैटरीना के चिकनी चमेली और कमली कमली की दुनिया आज भी फैन है। एक्ट्रेस को डांस स्टेपस और मूवज काफी कातिलाना होते है। एक्ट्रेस के डांस वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे है और ढ़ेर सारे कामेंट कर रहे है। वहीं कैटरीना के पति एक्टर विक्की कौशल (vicky kaushal)भी एक्ट्रेस के डांस की अकसर तारीफ करते नजर आते है।


वहीं बात करे अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो वो हाल ही में अपनी सास के साथ महाकुंभ (katrina kaif in mahakumbh 2025) में नजर आई थी। इस दौरान उनकी कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। प्रयागराज में लोग कैटरीना और सास की सादगी को देखकर उनके दीवाने हो गये थे। वहीं एक्ट्रेस को आखिरी बार सलमान खान (salman khan, katrina kaif)की फिल्म टाइगर 3 (tiger 3 movie )में देखा गया था। उसके बाद वो किसी भी फिल्म में नजर नही आई है। और न ही किसी फिल्म की उन्होंने अनाउंसमेंट की है। लंबे समय से उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को बेताब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अदीरा अप्रैल अंक 2025

अदीरा का नया अंक आपके लिए लेकर आया है...

दूध को बनाना है और भी पौष्टिक, तो इन चीजों को उसमें जरूर मिलाएं

दूध में तो पहले से ही कैल्शियम, प्रोटीन और...

हेमा- ईशा की रेड कपड़ों वाली ट्विनिंग ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज भी अपनी...

कृष 4 में होगा बड़ा धमाका! ‘जादू’ की होगी जबरदस्त एंट्री!

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'कृष 4' को...