Tips To Get Ready For First Day Of Shardiya Navratri: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है और यह समय न केवल आध्यात्मिक साधना का है बल्कि खुद को बाहर से भी निखारने का बेहतरीन मौका है। नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है और पहले दिन खास तैयार होना तो बनता है। अगर आप भी इस शुभ अवसर पर पारंपरिक और आकर्षक लुक चाहते हैं तो इन सिंपल लेकिन असरदार फैशन और ग्रूमिंग टिप्स को जरूर अपनाएं।
महिलाओं के लिए तैयारियों के खास टिप्स-
- एथनिक आउटफिट से बढ़ाएं पारंपरिक खूबसूरती
नवरात्रि के पहले दिन के लिए साड़ी, सूट या चिकनकारी कुर्ती जैसे ट्रेडिशनल कपड़े चुनें। हल्के रंग जैसे सफेद, क्रीम या पेस्टल शेड्स पूजा के लिए बेहतर होते हैं। शिफॉन या कॉटन जैसी सॉफ्ट और कम्फर्टेबल फैब्रिक चुनें ताकि पूजा के दौरान आराम महसूस हो।
- ज्वेलरी रखें सिंपल और एलिगेंट
हैवी ज्वेलरी की बजाय हल्के ईयररिंग्स, सटल चोकर और चूड़ियों से अपना लुक कंप्लीट करें। इससे आपका ट्रेडिशनल अंदाज उभरेगा और आप पूजा के समय सहज भी रहेंगी।
- न्यूड मेकअप और स्टाइलिश हेयरडू
बालों को खुला रखने की बजाय बन या पोनीटेल बनाएं ताकि पूजा में कोई रुकावट न हो। मेकअप के लिए न्यूड टोन चुनें जो आजकल फैशन में भी है और पूजा के लिहाज से भी उपयुक्त माना जाता है। नवरात्रि केवल धार्मिक अनुष्ठान का समय नहीं है बल्कि यह आत्मिक और बाहरी दोनों तरह से स्वयं को संवारने का अवसर भी है।अगर इन सिंपल फैशन और ग्रूमिंग टिप्स को अपनाते हैं तो निश्चित ही आपकी उपस्थिति आकर्षक और प्रभावशाली लगेगी। साथ ही यह भी माना जाता है कि जब हम सादगी और श्रद्धा से देवी का पूजन करते हैं तो उनकी विशेष कृपा हम पर बनी रहती है।