Tiger 3 Trailer: एक बार फिर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दिवाली पर आतिशबाजी करने को तैयार हैं। अभिनता एक्शन और सस्पेंस-थ्रिलर का गजब मिक्सचर लेकर सिनेमाघरों में धूम मचाने वाले हैं। सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है।
ट्रेलर में सलमान के साथ-साथ कैटरीना का धांसू एक्शन दिखाई दे रहा है और सबसे ज्यादा दिलचस्प टाइगर 3 के विलेन यानी इमरान हाशमी की एंट्री है. ट्रेलर में शुरुआत में बैकग्राउंड में एक वॉइस चल रही है जो कि इमरान हाशमी है कहा जा सकता है कि फिल्म में इमरान विलेन की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। जो टाइगर की जिंदगी बर्बाद कर सकता है ।
इस बार फिल्म में पाकिस्तान की एक्स रॉ एजेंट कटरीना कैफ के हिस्से में काफी सारा एक्शन सीन आया है। वो दुश्मनों से बराबर लोहा लेती दिख रही हैं। कभी दुश्मन के सिर पर सवार होकर गोलियां बरसा रही हैं तो कभी सोना बाथ में तौलियां में भिड़ती दिख रही हैं।
![tiger 3](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/10/image-35-1024x576.png)
‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान और कटरीना का धासू अंदाज दिखाई दिया था जो इस बार भी देखने को मिलने वाला है।
दोनों की केमिस्ट्री को लोगों को बहुत पंसद आती है और दोनों ही फिल्मों के गाने सुपरहिट हैं। इस बार भी दोनों के बीच ढेर सारा रोमांस भी होने वाला है।
Read More: प्रतीक और सिद्धार्थ बनने की कोशिश में अभिषेक कुमारhttps://youtu.be/vEjTUDjjU6A